भागलपुर: जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर अंग क्रांति सेना ने विवि के कुलसचिव और खेल सचिव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान अंग क्रांति सेना ने विवि की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'एकलव्य प्रतियोगिता में हुआ है भ्रष्टाचार'
अंग क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एकलव्य प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार हो रहा है. खिलाड़ी को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इसके अलावा खाने से लेकर मेडिकल तक की सुविधा नहीं दी गई है. जबकि खेल के आयोजन को लेकर करोड़ो रुपए आवंटित किए गए है. फिर भी खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है. इसी के विरोध में वे विवि के कुलसचिव और खेल सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
कुलसचिव और खेल सचिव की बर्खास्तगी की मांग
प्रदर्शन के दौरान अंग क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव और खेल सचिव का पुतला दहन किया. जहां कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव और खेल सचिव की बर्खास्तगी की मांग की है. साथ ही ये भी कहा है कि यदि कुलसचिव और खेल सचिव की बर्खास्तगी नहीं की गई तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: नवादा में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब 4000 खिलाड़ियों के साथ 15 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया है.