ETV Bharat / state

Bhagalpur crime news: पंचायत चुनाव में प्रतिद्वंद्वी की आईडी बना अश्लीलता फैलाने के आरोप में जनप्रतिनिधि का पति गिरफ्तार - कहलगांव पुलिस

कहलगांव पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत हारून राशिद को गिरफ्तार किया है. 2022 में नगर निकाय चुनाव के दौरान एक प्रत्याश के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. पढ़ें विस्तार से.

हारून रशीद
हारून रशीद
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:10 PM IST

भागलपुरः कहलगांव पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर एक जनप्रतिनिधि और उनकी पत्नी का चरित्र हनन करने के आरोप में एक जनप्रितिनिधि के पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सैयद हारून रशीद है. उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामला नगर पंचायत चुनाव के समय का है. बताया जाता है कि चुनावी प्रतिद्वंद्विता के तहत ऐसा किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, एसपी बोले- 'डीजे बजा तो थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई'

थाने में दर्ज करायी थी शिकायतः पीड़ित ने 17 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज कराया था. थाने में दिये आवेदन में कहा था कि वह नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी है. सोशल मीडिया पर उसके नाम से एक फर्जी आईडी बनायी गयी है. अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और गंदा वीडियो भी डाला गया है. इस तरह की हरकत से उसका और उसकी पत्नी का चरित्र हनन किया जा रहा है. उसने कहा, ऐसा करके चुनाव में वोटरों को प्रभावित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित प्रत्याशी ने इस बाबत कहलगांव थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधानः पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया. जांच में फेक आईडी बनाने के आरोप में सैयद हारून रशीद को दोषी पाया गया. उसके मोबाइल से ही फेक आईडी बनाये जाने के पुख्ता सबूत मिले थे. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. फेक आईडी मामले में कार्रवाई के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह की एक्टिविटी में शामिल रहने वाले लोगों में दहशत है.

भागलपुरः कहलगांव पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर एक जनप्रतिनिधि और उनकी पत्नी का चरित्र हनन करने के आरोप में एक जनप्रितिनिधि के पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सैयद हारून रशीद है. उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामला नगर पंचायत चुनाव के समय का है. बताया जाता है कि चुनावी प्रतिद्वंद्विता के तहत ऐसा किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, एसपी बोले- 'डीजे बजा तो थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई'

थाने में दर्ज करायी थी शिकायतः पीड़ित ने 17 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज कराया था. थाने में दिये आवेदन में कहा था कि वह नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी है. सोशल मीडिया पर उसके नाम से एक फर्जी आईडी बनायी गयी है. अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और गंदा वीडियो भी डाला गया है. इस तरह की हरकत से उसका और उसकी पत्नी का चरित्र हनन किया जा रहा है. उसने कहा, ऐसा करके चुनाव में वोटरों को प्रभावित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित प्रत्याशी ने इस बाबत कहलगांव थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधानः पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया. जांच में फेक आईडी बनाने के आरोप में सैयद हारून रशीद को दोषी पाया गया. उसके मोबाइल से ही फेक आईडी बनाये जाने के पुख्ता सबूत मिले थे. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. फेक आईडी मामले में कार्रवाई के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह की एक्टिविटी में शामिल रहने वाले लोगों में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.