ETV Bharat / state

भागलपुरः JDU नेता ने गरीबों और असहायों के बीच बांटी राहत सामग्री - jdu leader distributed relief material among poor and helpless in bhagalpur

लॉक डाउन के कारण गरीब, जरूरतमंद, लाचार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इनकी परेशानियों को देखते हुए जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुडडु साईं की तरफ से गरीब मलिन बस्तियों में जाकर राशन और जरूरत का सामान वितरित किया गया. भागलपुर शहर के अलग-अलग वार्ड के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जदयू नेता और उनकी टीम ने इस मुसीबत की घड़ी में राहत सामग्री वितरण करने का कार्य किया.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:29 PM IST

भागलपुरः वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इस लॉक डाउन के कारण गरीब, जरूरतमंद, लाचार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इनकी परेशानियों को देखते हुए जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुडडु साईं की तरफ से गरीब मलिन बस्तियों में जाकर राशन और जरूरत का सामान वितरित किया गया. भागलपुर शहर के अलग-अलग वार्ड के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जदयू नेता और उनकी टीम ने इस मुसीबत की घड़ी में राहत सामग्री वितरण करने का कार्य किया.

गरीबों और असहायों के बीच जरूरत का सामान वितरित
इस दौरान सुड्डू साईं ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में मानवता का सेवा ही लोगों के लिए धर्म होना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

देखें पूरी रिपोर्ट

100 से अधिक परिवार को राशन का वितरण
जदयू नेता ने अपने इलाके के लगभग 100 से अधिक परिवार को राशन का वितरण किया. जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, साबुन सहित अन्य खाद्य सामग्री और गृह उपयोग में आने वाली उपयोग में आने वाली सामान शामिल थे.

भागलपुरः वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इस लॉक डाउन के कारण गरीब, जरूरतमंद, लाचार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इनकी परेशानियों को देखते हुए जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुडडु साईं की तरफ से गरीब मलिन बस्तियों में जाकर राशन और जरूरत का सामान वितरित किया गया. भागलपुर शहर के अलग-अलग वार्ड के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जदयू नेता और उनकी टीम ने इस मुसीबत की घड़ी में राहत सामग्री वितरण करने का कार्य किया.

गरीबों और असहायों के बीच जरूरत का सामान वितरित
इस दौरान सुड्डू साईं ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में मानवता का सेवा ही लोगों के लिए धर्म होना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

देखें पूरी रिपोर्ट

100 से अधिक परिवार को राशन का वितरण
जदयू नेता ने अपने इलाके के लगभग 100 से अधिक परिवार को राशन का वितरण किया. जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, साबुन सहित अन्य खाद्य सामग्री और गृह उपयोग में आने वाली उपयोग में आने वाली सामान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.