भागलपुर: जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज स्थित मां तारा कालोनी में सोमवार की रात एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलने से वह मानसिक रुप से परेशान थी. सोमवार सुबह छात्रा की मां उसे उसके कमरे में जगाने गई तो वह फंदे से झूल रही थी.
छात्रा ने लगाई फांसी
परिजनों का कहना है कि शालिनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. लॉकडाउन के कारण घर आई हुई थी. पिछले महीने एक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आने पर वह उसमें सफलता प्राप्त नहीं कर सकी थी. इसके बाद से वह दुखी रहने लगी थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
परिवार की मानें तो शालिनी सोमवार की रात 11 बजे खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी. वहीं देर रात उसने कमरे में ही फांसी लगा ली. अगले दिन सुबह बेटी का शव देखकर मां चिल्लाने लगी. वहीं शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. शालिनी के पिता रतन गुप्ता गुजरात के एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची बबरगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानेदार पवन कुमार ने कहा कि यूडी रिपोर्ट दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है.