ETV Bharat / state

भागलपुर में मास्क नहीं पहने तो भरना होगा जुर्माना, गाड़ियां भी होगी जब्त

भागलपुर डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिले में अगर आप बिना मास्क पहने गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, तो परिवहन विभाग आपके वाहन को जब्त कर लेगा. इसके साथ ही आपसे बड़ा जुर्माना वसूला जाएगा.

Penalty for not wearing mask
मास्क न पहनने वाले से जुर्माना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:40 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम प्रणव कुमार ने जिला परिवहन अधिकारी को 4 सितंबर से अगले 10 दिनों तक के इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सार्वजनिक स्थानों बाजार बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर लोगों को जुर्माना देना होगा. डीएम ने सभी एसडीओ और डीएसपी को भी आदेश का उल्लंघन करने वाले को दंडित करने के लिए निर्देश दिया है.


मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान कारखाना जैसी जगहों पर अभी कुछ लोग बिना मास्क पहने दिख रहे हैं. ऐसे प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया जाएगा. साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यवसायिक संघ, ऑटो चालक संघ और सामाजिक संघ के लोगों की मदद लेनी है. गुरुवार को मास्क का उपयोग करने को लेकर नगर निगम की ओर से प्रचार प्रसार किया गया. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का गांधी विचार विभाग ग्रामीण इलाकों में मास्क वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रखंड के अस्पतालों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाएगी.

bhagalpur
यात्री

50 टीमों का हुआ है गठन
डीएम ने कहा कि मास्क के उपयोग के अनुपालन के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है. जिनमें भागलपुर सदर अस्पताल अनुमंडल में 25, कहलगांव अनुमंडल में 14 और नवगछिया अनुमंडल में 11 टीमों का गठन किया गया है. टीम में पुलिस अधिकारी के साथ जिला अनुमंडल प्रखंड अंचल के अधिकारियों का रखा गया है. डीएम ने जिले में तैनात दोनों एडीएम को अभियान को लेकर 10 दिनों तक भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है.

भागलपुर(नवगछिया): लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम प्रणव कुमार ने जिला परिवहन अधिकारी को 4 सितंबर से अगले 10 दिनों तक के इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सार्वजनिक स्थानों बाजार बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर लोगों को जुर्माना देना होगा. डीएम ने सभी एसडीओ और डीएसपी को भी आदेश का उल्लंघन करने वाले को दंडित करने के लिए निर्देश दिया है.


मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान कारखाना जैसी जगहों पर अभी कुछ लोग बिना मास्क पहने दिख रहे हैं. ऐसे प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया जाएगा. साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यवसायिक संघ, ऑटो चालक संघ और सामाजिक संघ के लोगों की मदद लेनी है. गुरुवार को मास्क का उपयोग करने को लेकर नगर निगम की ओर से प्रचार प्रसार किया गया. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का गांधी विचार विभाग ग्रामीण इलाकों में मास्क वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रखंड के अस्पतालों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाएगी.

bhagalpur
यात्री

50 टीमों का हुआ है गठन
डीएम ने कहा कि मास्क के उपयोग के अनुपालन के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है. जिनमें भागलपुर सदर अस्पताल अनुमंडल में 25, कहलगांव अनुमंडल में 14 और नवगछिया अनुमंडल में 11 टीमों का गठन किया गया है. टीम में पुलिस अधिकारी के साथ जिला अनुमंडल प्रखंड अंचल के अधिकारियों का रखा गया है. डीएम ने जिले में तैनात दोनों एडीएम को अभियान को लेकर 10 दिनों तक भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.