भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से मशहुर भागलपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है. प्राचीन काल से ही कई विशेषताओं के लिए इसे जाना जाता है. भागलपुर सिल्क के अलावा जिस विशेषता के लिए जाना जाता है उसकी धमक नई दिल्ली तक है. स्वादिष्ट जर्दालू को संदेश के तौर पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता है. हर साल देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इसका स्वाद चखते हैं. साल 2007 से हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जर्दालू आम भेजा जाता है.
राजेन्द्र बाबू और इंदिरा ने भी चखा है इसका स्वाद
इस आम के बारे में भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी ने कई बातें बताई. मैंगो मैन अशोक चौधरी कहते हैं कि आम भेजने की यह परंपरा रही है. यहां से प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू से लेकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई प्रधानमंत्री को यह आम भेजा जाता था. हालांकि बीच में बंद हो गई थी. जर्दालु आम के शौकीन हर साल इसके स्वाद को चखना चाहते हैं.
'मैंगो मैन' भेजता है राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आम
अशोक चौधरी खुद को आम उत्पादन के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं. उनका कहना है कि प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी भागलपुर का जर्दालू आम काफी पसंद था. इसे यहां से खासतौर पर मंगाया जाता था. वो बताते हैं कि इस आम के उत्पादन पर मेरा विशेष ध्यान है.
अशोक को क्यों बोला जाता है 'मैंगो मैन'?
जब भी बात आम की होती है तो अशोक चौधरी वहां मौजूद रहते हैं. कृषि विश्वविद्यालय में आम की प्रदर्शनी में हमेशा मौजूद रहते हैं. आम के उत्पादन पर विशेष अनुभव रखने वाले अशोक चौधरी के बगैर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं है. यही वजह है कि इन्हें 'मैंगो मैन' कहा जाता है.