ETV Bharat / state

राजेंद्र बाबू और इंदिरा गांधी भी रह चुके हैं जर्दालू के फैन - mango man

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हर साल यह खास आम, जर्दालू भेजा जाता है. देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू भी इसके फैन रह चुके हैं.

जर्दालू आम
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:50 PM IST

भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से मशहुर भागलपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है. प्राचीन काल से ही कई विशेषताओं के लिए इसे जाना जाता है. भागलपुर सिल्क के अलावा जिस विशेषता के लिए जाना जाता है उसकी धमक नई दिल्ली तक है. स्वादिष्ट जर्दालू को संदेश के तौर पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता है. हर साल देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इसका स्वाद चखते हैं. साल 2007 से हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जर्दालू आम भेजा जाता है.

जर्दालू आम

राजेन्द्र बाबू और इंदिरा ने भी चखा है इसका स्वाद
इस आम के बारे में भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी ने कई बातें बताई. मैंगो मैन अशोक चौधरी कहते हैं कि आम भेजने की यह परंपरा रही है. यहां से प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू से लेकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई प्रधानमंत्री को यह आम भेजा जाता था. हालांकि बीच में बंद हो गई थी. जर्दालु आम के शौकीन हर साल इसके स्वाद को चखना चाहते हैं.

bhagalpur jardalu mango mango man
'मैंगो मैन' अशोक चौधरी

'मैंगो मैन' भेजता है राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आम
अशोक चौधरी खुद को आम उत्पादन के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं. उनका कहना है कि प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी भागलपुर का जर्दालू आम काफी पसंद था. इसे यहां से खासतौर पर मंगाया जाता था. वो बताते हैं कि इस आम के उत्पादन पर मेरा विशेष ध्यान है.

bhagalpur jardalu mango
मशहूर भागलपुर का जर्दालू आम

अशोक को क्यों बोला जाता है 'मैंगो मैन'?
जब भी बात आम की होती है तो अशोक चौधरी वहां मौजूद रहते हैं. कृषि विश्वविद्यालय में आम की प्रदर्शनी में हमेशा मौजूद रहते हैं. आम के उत्पादन पर विशेष अनुभव रखने वाले अशोक चौधरी के बगैर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं है. यही वजह है कि इन्हें 'मैंगो मैन' कहा जाता है.

भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से मशहुर भागलपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है. प्राचीन काल से ही कई विशेषताओं के लिए इसे जाना जाता है. भागलपुर सिल्क के अलावा जिस विशेषता के लिए जाना जाता है उसकी धमक नई दिल्ली तक है. स्वादिष्ट जर्दालू को संदेश के तौर पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता है. हर साल देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इसका स्वाद चखते हैं. साल 2007 से हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जर्दालू आम भेजा जाता है.

जर्दालू आम

राजेन्द्र बाबू और इंदिरा ने भी चखा है इसका स्वाद
इस आम के बारे में भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी ने कई बातें बताई. मैंगो मैन अशोक चौधरी कहते हैं कि आम भेजने की यह परंपरा रही है. यहां से प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू से लेकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई प्रधानमंत्री को यह आम भेजा जाता था. हालांकि बीच में बंद हो गई थी. जर्दालु आम के शौकीन हर साल इसके स्वाद को चखना चाहते हैं.

bhagalpur jardalu mango mango man
'मैंगो मैन' अशोक चौधरी

'मैंगो मैन' भेजता है राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आम
अशोक चौधरी खुद को आम उत्पादन के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं. उनका कहना है कि प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी भागलपुर का जर्दालू आम काफी पसंद था. इसे यहां से खासतौर पर मंगाया जाता था. वो बताते हैं कि इस आम के उत्पादन पर मेरा विशेष ध्यान है.

bhagalpur jardalu mango
मशहूर भागलपुर का जर्दालू आम

अशोक को क्यों बोला जाता है 'मैंगो मैन'?
जब भी बात आम की होती है तो अशोक चौधरी वहां मौजूद रहते हैं. कृषि विश्वविद्यालय में आम की प्रदर्शनी में हमेशा मौजूद रहते हैं. आम के उत्पादन पर विशेष अनुभव रखने वाले अशोक चौधरी के बगैर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं है. यही वजह है कि इन्हें 'मैंगो मैन' कहा जाता है.

Intro:BHAGALPUR KE JARDAALU AAM KO SARKAR KE DWARA VISHESH FAL KI GHOSHANA KE BAAD HAR SAAL BHEJA JATA HAI DESH KE RASHTRAPATI AUR PRADHANMANTRI KO BHAGALPUR KA JARDALU AAM, AKHIR KYUN HAI JARDALU ITNA KHAS

विश्व में हर देश की अपनी विविधता के लिए जाना जाता है भारत का प्राचीन महत्वपूर्ण शहर भागलपुर इतिहास के प्राचीन काल से अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है भागलपुर की कई विशेषताओं के साथ एक और खास विशेषता जरदालु आम को भी पूरे देश में पहचान मिल चुकी है सिर्फ भागलपुर में फलने वाले स्वादिष्ट जर्दालू को संदेश के तौर पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता है आखिर ऐसा क्या है जड़ दारू में खास जो कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हर साल इसका बेहतरीन स्वाद चखत्ते हैं 2007 से लगातार हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जरदालु आम का स्वाद चखा रहे भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी ने कई बातें जरदालु के बारे में बताया मैंगो मैन अशोक चौधरी ने कहा यह परंपरा नहीं नहीं है बीच में बंद हो गई थी देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू से लेकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई प्रधानमंत्री ने भागलपुर के जरदालु का स्वाद चखा है।


Body:जरदालु आम का स्वाद इतना बेहतरीन है की जो एक बार इसका स्वाद चख लेता है वह हर बार आम के मौसम में जरदालु आम खाना चाहता है लेकिन आम उत्पादन को अपना व्यवसाय बना चुके भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी खुद को आम उत्पादन के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं । अशोक चौधरी कहते हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी भागलपुर का जरदालु आम काफी पसंद था। भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी जरदालु आम के शौकीन थे हर बार आम के मौसम में जरदालु आम मंगा कर खाते थे । इसलिए इस आम के उत्पादन पर मेरा विशेष ध्यान है जरदालु आम इससे जुड़ा एक वाक्य मेरे लिए काफी यादगार रहा है भागलपुर के जरदालु आम देने के बाद वर्षों बाद भी लोग मुझे नहीं भूले हैं हमेशा याद करते हैं इस आम की मिठास रिश्तो की भी मिठास बन जाती है मैंगो मैन के नाम से मशहूर अशोक चौधरी मैं आम का एक विशेष बाग बनाया है जिसका नाम मधुबन रखा है और इसी मधुबन मैं तैयार किए हुए जरदालु आम को प्रशासनिक पदाधिकारी की देखरेख में सील बंद करते हुए देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता है।


Conclusion:जहां भी आम की बात होती है वहां पर भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी मौजूद रहते हैं कृषि विश्वविद्यालय में आम की प्रदर्शनी की बात हो आम के उत्पादन पर विशेष अनुभव को साझा करने की अशोक चौधरी के बग़ैर सम्भव नही है ।


वन टू वन विथ अशोक चौधरी , मैंगो मैन ,भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.