भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूता विभाग में आला लगा कर घूम रहे एक नकली डॉक्टर को स्वास्थ्य प्रबंधक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य प्रबंधक औचक निरीक्षण पर थे तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को आला लगाकर घूमते देखा. वहीं, पूछताछ करने पर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा. सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अस्पताल निरीक्षण के दौरान पकड़ाया बहरूपिया
गिरफ्तार नकली डॉक्टर की पहचान जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी प्रिंस कुमार पुत्र उदय कुमार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार सुबह करीब चार बजे डॉक्टर बनकर प्रसव विभाग में पूनम देवी नाम की एक मरीज से बल्ड के लिए 10 हजार रुपये का सौदा कर रहा था. मरीज के परिजनों के पास उस समय पैसे नहीं होने के कारण बहरूपिया को अधिक समय तक अस्पताल में रुकना पड़ा और अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पलाल कर्मियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
'लिखित आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई'
मामले में बरारी थाना पुलिस ने स्वास्थ्य प्रबंधक के आवेदन पर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दिया है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक व्यक्ति स्टेथेस्कोप लगाकर घूम रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मरीजों से खुद को डॉक्टर बताकर ब्लड के रुपयों का सौदा कर रहा था. जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. घटना में अभी तक अस्पताल प्रबंधक की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.