ETV Bharat / state

भागलपुर: नवगछिया में डोर-टू-डोर पहुंच रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम, 25% घरों का किया गया सर्वे - नवगछिया में डोर टू डोर सर्वे

कोरोना को लेकर जिले में डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 70 टीमें गठित की है. वहीं, 25 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:43 PM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. अभी तक लगभग 25 सौ घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिले के निगम क्षेत्र और नवगछिया में 51 वार्ड और 95 गांवों के लिए 70 टीमें सर्वे कार्य में लगाई गई है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैदी के साथ घर-घर सर्वे का कार्य करवा रहा है. इसके बाद मेडिकल टीम डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेगी. जिसमें घर-घर जाकर परिवार के सभी लोगों की जानकारी के साथ-साथ 1 मार्च के बाद की राज्य से बाहर या विदेश यात्रा की पूरी जानकारी ली जाएगी. इसके लिए 80 सुपरवाइजर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाई गई है.

नवगछिया
डोर टू डोर सर्वे को लेकर बैठक

जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहा सर्वे और स्क्रीनिंग
डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना संक्रमण के लिए बनाए गए नोडल ऑफिसर डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने कहा कि नवगछिया में विदेश से एक व्यक्ति आया था जो कोरोना पॉजिटिव था. जिसके बाद इलाके में एहतियात के तौर पर डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग की जा रही है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्क्रीनिंग का काम चल रहा है.

दूसरे राज्यों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही नजर
इसके अलावे उन्होंने बताय कि स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में भी किसी तरह का कोई लक्षण मिल रहा है तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं, स्क्रीनिंग के लिए 70 टीमें गठित की गई है और दूसरे राज्यों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. जिले में अबतक 270 से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए जगह चिन्हित किया गया है.

भागलपुर: जिले के नवगछिया में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. अभी तक लगभग 25 सौ घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिले के निगम क्षेत्र और नवगछिया में 51 वार्ड और 95 गांवों के लिए 70 टीमें सर्वे कार्य में लगाई गई है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैदी के साथ घर-घर सर्वे का कार्य करवा रहा है. इसके बाद मेडिकल टीम डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेगी. जिसमें घर-घर जाकर परिवार के सभी लोगों की जानकारी के साथ-साथ 1 मार्च के बाद की राज्य से बाहर या विदेश यात्रा की पूरी जानकारी ली जाएगी. इसके लिए 80 सुपरवाइजर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाई गई है.

नवगछिया
डोर टू डोर सर्वे को लेकर बैठक

जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहा सर्वे और स्क्रीनिंग
डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना संक्रमण के लिए बनाए गए नोडल ऑफिसर डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने कहा कि नवगछिया में विदेश से एक व्यक्ति आया था जो कोरोना पॉजिटिव था. जिसके बाद इलाके में एहतियात के तौर पर डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग की जा रही है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्क्रीनिंग का काम चल रहा है.

दूसरे राज्यों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही नजर
इसके अलावे उन्होंने बताय कि स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में भी किसी तरह का कोई लक्षण मिल रहा है तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं, स्क्रीनिंग के लिए 70 टीमें गठित की गई है और दूसरे राज्यों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. जिले में अबतक 270 से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए जगह चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.