ETV Bharat / state

भागलपुर: सीबीएसई 12वीं परीक्षा में बिहार स्टेट थर्ड टॉपर रहे जयन्त कुमार गुप्ता - सीबीएसई

जयंत कुमार ने कहा कि उसने अपनी स्कूली पढ़ाई एसआर सरस्वती विद्या मंदिर से की है. उसे इस बात की खुशी है कि वह थर्ड टॉपर बना है.

जयंत कुमार गुप्ता, थर्ड टॉपर, सीबीएसई
author img

By

Published : May 3, 2019, 5:06 AM IST

भागलपुर: सफलता किसी की मोहताज नहीं होती, कड़ी मेहनत करने वाले ही सफल होते हैं. इसी को सच कर दिखाया है भागलपुर के जयंत कुमार गुप्ता ने. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार स्टेट थर्ड टॉपर जिले के जयंत कुमार गुप्ता बने हैं. उसने कुल 500 अंक में 484 अंक प्राप्त किया है. उसने इंग्लिश में 94, केमिस्ट्री में 98, मैथमेटिक्स में 96, फिजिक्स में 97 और फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किया है.

एसआर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं- जयंत

जयंत कुमार गुप्ता सिकंदरपुर स्थित डीएन सहाय लेन के निवासी है. वह नाथनगर प्रखंड के मकन्दपुर के एसआर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं. जयंत के पिता राकेश गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और मां अन्नपूर्णा देवी नवगछिया के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. जयंत कुमार ने कहा कि उसने अपनी स्कूली पढ़ाई एसआर सरस्वती विद्या मंदिर से की है. उसे इस बात की खुशी है कि वह थर्ड टॉपर बना है. साथ ही उसने कहा कि मुझे खुद पर यकीन था कि 12वीं की परीक्षा में अच्छा अंक मिलेगा लेकिन यह एहसास नहीं था कि थर्ड टॉपर बन जायेंगे. उसके इस कामयाबी से पूरा परिवार काफी खुश है.

शिक्षकों और परिजनों ने दी बधाई

जयंत के स्टेट में थर्ड टॉपर बनने पर जयंत के शिक्षकगण, मित्र और परिजनों ने फोन पर एवं घर पहुंचकर उसे बधाई दी. वहीं, जयंत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षक गणों को देना चाहता है. जिसकी वजह से आज वह बिहार स्टेट के थर्ड टॉपर बना है. जयंत ने बिहार के थर्ड स्टेट टॉपर के रूप में उसने भागलपुर का नाम रोशन किया है.

भागलपुर: सफलता किसी की मोहताज नहीं होती, कड़ी मेहनत करने वाले ही सफल होते हैं. इसी को सच कर दिखाया है भागलपुर के जयंत कुमार गुप्ता ने. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार स्टेट थर्ड टॉपर जिले के जयंत कुमार गुप्ता बने हैं. उसने कुल 500 अंक में 484 अंक प्राप्त किया है. उसने इंग्लिश में 94, केमिस्ट्री में 98, मैथमेटिक्स में 96, फिजिक्स में 97 और फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किया है.

एसआर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं- जयंत

जयंत कुमार गुप्ता सिकंदरपुर स्थित डीएन सहाय लेन के निवासी है. वह नाथनगर प्रखंड के मकन्दपुर के एसआर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं. जयंत के पिता राकेश गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और मां अन्नपूर्णा देवी नवगछिया के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. जयंत कुमार ने कहा कि उसने अपनी स्कूली पढ़ाई एसआर सरस्वती विद्या मंदिर से की है. उसे इस बात की खुशी है कि वह थर्ड टॉपर बना है. साथ ही उसने कहा कि मुझे खुद पर यकीन था कि 12वीं की परीक्षा में अच्छा अंक मिलेगा लेकिन यह एहसास नहीं था कि थर्ड टॉपर बन जायेंगे. उसके इस कामयाबी से पूरा परिवार काफी खुश है.

शिक्षकों और परिजनों ने दी बधाई

जयंत के स्टेट में थर्ड टॉपर बनने पर जयंत के शिक्षकगण, मित्र और परिजनों ने फोन पर एवं घर पहुंचकर उसे बधाई दी. वहीं, जयंत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षक गणों को देना चाहता है. जिसकी वजह से आज वह बिहार स्टेट के थर्ड टॉपर बना है. जयंत ने बिहार के थर्ड स्टेट टॉपर के रूप में उसने भागलपुर का नाम रोशन किया है.

Intro:CBSE 12TH THIRD STATE TOPPER JAYANT KUMAR GUPTA FROM BHAGALPUR

आज देश में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है इसमें बिहार स्टेट के थर्ड टॉपर पर भागलपुर के जयंत कुमार गुप्ता बने हैं जिन्होंने कुल 500 अंक में 484 अंक प्राप्त कर बिहार के थर्ड स्टेट टॉपर के रूप में भागलपुर का नाम रोशन किया है जयंत भागलपुर के सिकंदरपुर स्थित डीएन सहाय लेन के निवासी है जयंत नाथनगर प्रखंड के मकन्दपुर के एसआर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं जहां से उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई की है मीडिया से बातचीत के दौरान जयंत ने कहा कि उन्हें खुद पर काफी यकीन था कि उन्हें 12वीं की परीक्षा में अच्छा अंक मिलेगा। लेकिन जयंत को यह एहसास नहीं था कि वह स्टेट के थर्ड टॉपर बनेंगे जैसे ही जयंत को यह खुशखबरी मिली है जयंत और उसका पूरा परिवार जयंत के इस कामयाबी पर काफी खुश है ।


Body:जैसे ही जयंत के शिक्षक गाना मित्र और परिजनों को जयंत की स्टेट के थर्ड टॉपर के रूप में सफलता के बारे में पता चला तो सभी ने फोन कर एवं घर पहुंच कर जयंत को बधाई दी जयंत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षक गणों को देना चाहते हैं जिसकी वजह से आज वे बिहार स्टेट के थर्ड टॉपर बने हैं जेम्स का कहना है वे नियमित तौर पर 10 घंटे के आसपास शिक्षण संस्थान एवं घर में पढ़ाई करते थे आज जयंत को इसी मेहनत की वजह से इतने अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं जयंत ने इंग्लिश में 94 ,केमिस्ट्री में 98, मैथमेटिक्स में 96, फिजिक्स में 97, और फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किया है।


Conclusion:जयंत के पिता राकेश गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और जयंत की मां अन्नपूर्णा देवी नवगछिया के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है जयंत ने बताया कि जिस शिक्षण संस्थान में जयंत पढ़ाई कर रहा था वहां के निदेशक का फोन आया था कि जयंत के सफलता पर वहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसलिए वह अपने ननिहाल नवगछिया से भागलपुर पहुंचेंगे और अपने सफलता की खुशियां अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मनाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.