भागलपुरः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस की पुष्टि का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिन मरीजों में इसके लक्षण देखे जा रहे हैं उन्हें आइसोलेटेड वार्ड में रखा जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों के सदर अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं.
'जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं'
आम लोग भी एहतियातन मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लिहाजा इसकी मांग अचानक बढ़ गई है. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिलावासियों को घबराने जरूरत नहीं है. बिहार में कोरोना वायरस का असर ना के बराबर है.
पैनिक क्रिएट करने की जरूरत नहीं
प्रणव कुमार ने कहा कि सभी को मास्क और सेनिटाइजर की भी जरूरत नहीं है. जो मरीज सर्दी-खासी से पीड़ित हैं. उन्हें मास्क लगाना चाहिए ताकि संक्रमण दूसरों में नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाना चाहिए क्योंकि वो कई प्रकार के मरीज के संपर्क में आते हैं. डीएम ने कहा कि लोगों को पैनिक क्रिएट करने से बचना चाहिए.