भागलपुर: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार नए-नए नियम जिला प्रशासन लागू कर रहा है. जिससे शहर को जाम मुक्त बनाया जा सके. इसी कड़ी में एसएसपी निताशा गुड़िया ने नया आदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अब शहर में बिना परमिट वाले ऑटो और ई रिक्शा शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
इसे लेकर सोमवार को स्टेशन चौक पर अभियान चलाया गया. ऑटो चालक को इस बात की जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा माइकिंग की गई. सोमवार को पहला दिन होने की वजह से शहर में बीना परमिट चलने वाले ऑटो को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. वहीं, उन्हें सख्त हिदायत दी गई की मंगलवार से नियम का उल्लंघन करने पर बिना परमिट शहर में चलने वाले ऑटो चालक से जुर्माना वसूला जाएगा और ऑटो भी जप्त की जाएगी.
शहर में जाम लगने का मुख्य कारण ऑटो और टोटो की बढ़ती संख्या है. बिना परमिट वाली यह गाड़िया सड़क पर जहां-तहां खड़ी कर दी जाती है. जिससे जाम की समस्या हो रही है. अब जिन ऑटो और टोटो को शहरों में चलने का परमिट होगा. उसे ही चलने दिया जाएगा. उल्लंघन करने वाले चालक से जुर्माना वसूला जाएगा.- एसएसपी, निताशा गुड़िया
बता दें कि रविवार को एसएसपी निताशा गुडिया ने क्राइम मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई दिशा निर्देश यातायात पुलिस को दिए. उसी में से एक शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे ऑटो चालक जिन्हें शहर में प्रवेश करने का परमिट नहीं है उनको किसी भी सूरत में शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. एसएसपी के निर्देश के बाद शहर के कई मुख्य इलाकों में माइकिंग कर इसकी जानकारी दी गई.