भागलपुर: बिहार के भागलपुर शॉर्ट सर्किट से रविवार को अचानक आग लग (50 houses burnt to ashes in Bhagalpur) गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 50 घरों को जलकर राख कर दिया. जिसमें चार मवेशी की जलकर मौत हो गई. बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. घटना नारायणपुर प्रखण्ड के बैकटपुर दुधैला पंचायत के अठगामा गांव के वार्ड सात का है.
ये भी पढ़ें: Fire In Bhagalpur: नवगछिया के मुसहरी पट्टी में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट.. तीन घर जलकर राख
अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया: स्थानीय लोग खुद को संभालते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर चुका था. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना कि जानकारी बिहपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह, नारायणपुर अंचल के सीओ अजय सरकार को दिया गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल गाड़ी पहुंची.ग्रामीण और पुलिस दमकल गाड़ी के सहयोग आग पर काबू पा लिया. जिसमें पचास घर के सभी समान कपड़ा. बिछावन. अनाज जेवरात नगदी के साथ चार बकरियां भी जलकर राख हो गई.
"अठगामा गांव में आग लग गई. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. आपदा प्रबंधन के तहत जो भी मुआवजा का प्रावधान है वह दिया जाएगा. कितने घर जले हैं. इसका आकलन किया जा रहा है. अनुमानित है कि 40 से 50 घर जलकर राख हो गया है." -अजय कुमार, अंचला अधिकारी, नारायणपुर
अगलगी में लाखों का नुकसान: इसअगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. अगलगी में बिलास मंडल, पोपाली मंडल, प्रसादी मंडल, गोपाली मंडल, गणेश मंडल सहित इत्यादि लोगों का घर जलकर राख हो गया है. मौके पर मुखिया अरविंद मंडल, सीओ अजय सरकार द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकार के द्वारा सहायता राशि देने की बात कही गई है. सभी लोग घर से बेघर हो गए हैं. खाने से लेकर पीने का पानी के लिए किल्लत मची हुई है.