भागलपुर: कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर बुधवार को भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती लॉकडाउन में शहर की स्थिति का जायजा लिया. एसएसपी शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर रुक रुक कर वहां मौजूद पुलिस बल के जवान और अधिकारियों से लॉकडाउन की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि लॉकडाउन के नियम को पालन करके ही कोरोनावायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. एसएसपी ने शहरवासियों से घर में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के बचाव को लेकर बताए गए उपायों पर अमल करें, तभी इसके प्रसार को रोका जा सकता है. एसएससी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों से भागलपुर पुलिस नें कार्रवाई कर 21 लाख रुपए का फाइन इकट्ठा किया है.
प्रशासन सख्ती से कर रहा कार्रवाई
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही है. बुधवार को भी स्टेशन चौक पर पुलिस ने दर्जनभर से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहन मालिकों के ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है. पुलिस ने इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों से सख्ति से निपटने और जरूरत पड़ने पर कानून सम्मत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.