ETV Bharat / state

भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम - भागलपुर में 2 अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पीयूष कुमार पेशेवर अपराधी है. पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता है.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 12:49 PM IST

भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर अवैध हथियार और गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी पीयूष कुमार और अंजनी कुमार यादव के रुप में हुई है. पुलिस की ओर से अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहारः ट्रक और ऑटो की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

हथियार के साथ हुई गिरफ्तारी
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि नवगछिया बस स्टैंड के पास कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए नवगछिया थानाध्यक्ष को भेजा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पीयूष कुमार और अंजनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि पीयूष कुमार पेशेवर अपराधी है. पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. इसके साथ ही सड़क पर वाहन चालकों से भी लूटपाट करता है. नवगछिया थाना में पीयूष पर हत्या के एक और लूट कांड के एक मामले दर्ज हैं. जबकि इस्माइलपुर थाना में भी पीयूष के विरुद्ध लूटकांड दर्ज है.

पीयूष ने की हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या
बता दें कि बीते साल 26 फरवरी को पीयूष ने नवगछिया वार्ड-23 में हार्डवेयर व्यवसायी चंद्रशेखर कुमार उर्फ पप्पू मंडल की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इस घटना को पीयूष ने 50 हजार रुपये लेकर घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने कहा कि दोनों अपराधी राविवर की देर रात को भी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नवगछिया बस स्टैंड के पास गतिविधि कर रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस ने दोनों अपराधियों के मंसूबे को विफल करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया.

भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर अवैध हथियार और गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी पीयूष कुमार और अंजनी कुमार यादव के रुप में हुई है. पुलिस की ओर से अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहारः ट्रक और ऑटो की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

हथियार के साथ हुई गिरफ्तारी
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि नवगछिया बस स्टैंड के पास कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए नवगछिया थानाध्यक्ष को भेजा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पीयूष कुमार और अंजनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि पीयूष कुमार पेशेवर अपराधी है. पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. इसके साथ ही सड़क पर वाहन चालकों से भी लूटपाट करता है. नवगछिया थाना में पीयूष पर हत्या के एक और लूट कांड के एक मामले दर्ज हैं. जबकि इस्माइलपुर थाना में भी पीयूष के विरुद्ध लूटकांड दर्ज है.

पीयूष ने की हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या
बता दें कि बीते साल 26 फरवरी को पीयूष ने नवगछिया वार्ड-23 में हार्डवेयर व्यवसायी चंद्रशेखर कुमार उर्फ पप्पू मंडल की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इस घटना को पीयूष ने 50 हजार रुपये लेकर घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने कहा कि दोनों अपराधी राविवर की देर रात को भी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नवगछिया बस स्टैंड के पास गतिविधि कर रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस ने दोनों अपराधियों के मंसूबे को विफल करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.