बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय तिलरथ स्टेशन से चलकर जमालपुर जाने वाली मेमू एक्सप्रेस में उसे वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ट्रेन के पहिया और पटरी के बीच से चिंगारी निकलने लगी. जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कप मच गया. चलती ट्रेन में हुई इस घटना के तुरंत बाद ट्रेन को हरपूर रेलवे गुमटी के पास रोक दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News : सत्याग्रह एक्सप्रेस पर की पत्थरबाजी, शरारती तत्वों ने एसी बोगी की खिड़कियां तोड़ीं
बेगूसराय में ट्रेन के चक्के से अचानक निकली चिंगारी : बताया जाता है कि सुबह करीब 7 बचकर 20 मिनट पर ट्रेन तिलरथ स्टेशन से खुली थी. इसी बीच तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन के गार्ड बोगी के आगे की दो बोगी के पास पहिए और पटरी के बीच तेज चिंगारी निकलने लगी. ये देख यात्रियों में बैचेनी और डर का माहौल हो गया, लोग भगवान को याद करने लगे. उधर चालक दल और गार्ड्स ने तुरंत विभाग और स्थानीय स्टेशन मास्टर को इसकी जानाकारी दी.
ब्रेक के जाम होने से निकली चिंगारी : जानकारी के अनुसार ब्रेक के जाम हो जाने के कारण यह घटना घटी, जिस कारण चक्का जाम हो गया. जाम छुड़ाने को लिए अथक प्रयास किया गया, इसके बावजूद ट्रैन में आई इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. फिर बाद में ट्रैन को जैसे-तैसे बेगूसराय स्टेशन पहुंचाया गया. इस दौरान पहिये के पास से निकल रही चिंगारी से यात्रियों मे अफरा-तफरी मची रही.कुछ लोग सड़क के माध्यम से बेगूसराय पहुंचे, तो कुछ लोग ट्रैन में ही मौजूद रहे.
यात्रियों में मचा हड़कंप: घटना के संबंध में यात्री सौरभ और गुड्डू कुमार ने बताया कि इस घटना से रेल पटरी पर गड्ढे का गहरा निशान बन जाता था. घटना के बाद से उन लोगों को काफी डर लग गया था वह लोग ट्रेन से नीचे उतरकर ट्रैन के ठीक होने की प्रतीक्षा करने लगे. हरपूर रेलवे गुमटी पर लम्बे समय तक फाटक बंद रहा. यहां आम राहगीरों खासकर रिफाइनरी, हर्ल कारखाना, एनटीपीसी बरौनी सहित अन्य संस्थाओं में कार्य करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
"हमलोग काफी डरे हुए थे. किसी तरह ट्रेन जब बेगूसराय पहुंची तो उसे ठीक किया गया. इस बीच काफी लोगों को परेशानी हुई. चिंगारी निकलने से रेल पटरी पर गड्ढे का गहरा निशान बन गया है. परीक्षा देने जाने वाले लोग भी इसमें सवार थे. उन्हें भी परेशानी हुई, लेकिन कोई अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है"- गुड्डू कुमार, यात्री
बीपीएससी की परीक्षा देने वाले यात्री भी परेशानः वहीं, इस घटना के बाद यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने बताया कि ट्रेन काफी देर तक रुके रहने के कारण जब इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों से लेने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने कोई भी जवाब नहीं दिया. यात्रियों ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए इस ट्रेन में बहुत सारे लोग जा रहे थे. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में स्थानीय रेल कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन दोबारा बेगूसराय स्टेशन से 11 बजकर सात मिनट पर खुली है.