ETV Bharat / state

17 सालों बाद भी बेगूसराय में अधूरी है वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वकांक्षी योजना बेगूसराय में अधर में लटकी हुई है. साल 2002 में सड़क का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन विकास की रफ्तार इतनी धीमी है कि अबतक पूरी नहीं हो पाई.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 6:16 PM IST

बेगूसराय: ग्रामीण इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाने के उद्देश्य से साल 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी. योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी पहली सूची में बेगूसराय का नाम था. इसके तहत यहां ढ़ाई किलोमीटर लंबी सड़क बननी थी.

17 साल बीत जाने के बावजूद यहां अबतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इतने सालों में विभाग ढ़ाई किलोमीटर सड़क नहीं बनवा पाया. जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. बता दें कि मटिहानी प्रखंड अंतर्गत गुप्ता बांध से सीहमा गांव को जोड़ने के लिए इस सड़क का निर्माण किया जाना था जो अबतक अधूरा है.

begusarai
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा काम

सालों बाद भी अधूरा है निर्माणकार्य
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना बेगूसराय में अधर में लटकी हुई है. साल 2002 में सड़क का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन विकास की रफ्तार इतनी धीमी है कि अबतक पूरी नहीं हो पाई. हर बार प्राकृतिक आपदा के कारण काम में बाधा आती गई और कार्य लटका रहा. स्थानीय लोग कहते हैं कि आलाधिकारी बदलते गए और काम कागज पर ही बढ़ता गया.

देखें वीडियो

शिकायत के बावजूद नहीं लिया गया संज्ञान
ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने कई बार वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण की मांग की. लेकिन, उनके कोई फायदा नहीं हुआ. अर्द्धनिर्मित सड़क होने के कारण लोग नाव से आवागमन को ज्यादा तरजीह देते हैं.

begusarai
स्थानीय लोग और मुखिया ने बताई समस्या

नए सिरे से शुरू करना होगा काम
इस मामले पूर्व मुखिया का कहना है कि 2002 के प्राक्कलन के हिसाब से काम होने के कारण यह योजना अधूरी है. जब तक नए सिरे से योजना का डीपीआर बनाकर, ऊंचाई पर निर्माण नहीं कराया जाएगा. तबतक यह अधूरा ही रहेगा. बहरहाल, जो भी हो लेकिन विकास के दावों को मुंह चिढ़ाती यह जमीनी हकीकत वाकई हैरान करने वाली है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब पहले चरण का काम अबतक अधूरा है तो आगे का क्या हाल होगा?

begusarai
अधर में लटका निर्माण कार्य

बेगूसराय: ग्रामीण इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाने के उद्देश्य से साल 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी. योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी पहली सूची में बेगूसराय का नाम था. इसके तहत यहां ढ़ाई किलोमीटर लंबी सड़क बननी थी.

17 साल बीत जाने के बावजूद यहां अबतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इतने सालों में विभाग ढ़ाई किलोमीटर सड़क नहीं बनवा पाया. जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. बता दें कि मटिहानी प्रखंड अंतर्गत गुप्ता बांध से सीहमा गांव को जोड़ने के लिए इस सड़क का निर्माण किया जाना था जो अबतक अधूरा है.

begusarai
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा काम

सालों बाद भी अधूरा है निर्माणकार्य
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना बेगूसराय में अधर में लटकी हुई है. साल 2002 में सड़क का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन विकास की रफ्तार इतनी धीमी है कि अबतक पूरी नहीं हो पाई. हर बार प्राकृतिक आपदा के कारण काम में बाधा आती गई और कार्य लटका रहा. स्थानीय लोग कहते हैं कि आलाधिकारी बदलते गए और काम कागज पर ही बढ़ता गया.

देखें वीडियो

शिकायत के बावजूद नहीं लिया गया संज्ञान
ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने कई बार वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण की मांग की. लेकिन, उनके कोई फायदा नहीं हुआ. अर्द्धनिर्मित सड़क होने के कारण लोग नाव से आवागमन को ज्यादा तरजीह देते हैं.

begusarai
स्थानीय लोग और मुखिया ने बताई समस्या

नए सिरे से शुरू करना होगा काम
इस मामले पूर्व मुखिया का कहना है कि 2002 के प्राक्कलन के हिसाब से काम होने के कारण यह योजना अधूरी है. जब तक नए सिरे से योजना का डीपीआर बनाकर, ऊंचाई पर निर्माण नहीं कराया जाएगा. तबतक यह अधूरा ही रहेगा. बहरहाल, जो भी हो लेकिन विकास के दावों को मुंह चिढ़ाती यह जमीनी हकीकत वाकई हैरान करने वाली है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब पहले चरण का काम अबतक अधूरा है तो आगे का क्या हाल होगा?

begusarai
अधर में लटका निर्माण कार्य
Intro:एंकर- सुदूर ग्रामीण इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई। बेगूसराय जिले में भी एक योजना का चयन हुआ जिसकी लंबाई ढाई किलो मीटर थी लेकिन 2002 से 2019 तक का समय बीत चुका है यानी कि 17 साल में ढाई किलो मीटर सड़क का निर्माण संबंधित विभाग नहीं करवा पाया जिससे लोग काफी व्यथित और आक्रोशित हैं।


Body:vo- मटिहानी प्रखंड अंतर्गत गुप्ता बांध से सीहमा गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बेगूसराय जिले के विकास के दावे की पोल खोलती नजर आ रही है। दरअसल इस योजना का चयन वर्ष 2002 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पहली योजना के रूप में बेगूसराय जिले से किया गया था। वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2019 अभी तक इस सड़क का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। यह बात अलग है कि बीच-बीच में बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा के कारण किया हुआ कार्य चौपट हो गया लेकिन इससे संबंधित विभाग की नाकामी को छुपाया नहीं जा सकता है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक ग्रामीणों ने कई बार वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के पूर्ण निर्माण की मांग की लेकिन उनके द्वारा सिर्फ कागजी घोड़े दौराये गए जिस वजह से 17 साल बीत जाने के बावजूद भी लोग इस सड़क के बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जर्जर सड़क से जाने के बदले ज्यादातर लोग इस इलाके से निकलने के लिए नाव का भी सहारा लेते हैं ।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक 2002 के प्राक्कलन पर काम करने की कोशिश की वजह से यह योजना अधूरी है जब तक नए सिरे से इस योजना का डीपीआर बनाकर और इस सड़क को ऊंचाई के साथ निर्माण नहीं किया जाएगा तब तक यह सड़क पूरी नहीं हो सकती क्योंकि सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण बाढ़ के समय में बने हुए सड़क भी ध्वस्त हो जाते हैं।
बाइट-सुबोध सिंह,स्थानीय
बाइट-महेंद्र मिश्रा, स्थानीय बुजुर्ग
vo-वही ग्रामीण राजेन्द्र सिंह बताते है कि जर्जर सड़क से होकर जब बीमार ब्यक्ति को ले जाने की बात होती है तो हमलोग परेशान हो उठते हैं।कई बार दुर्घटना घट चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
बाइट-राजेन्द्र सिंह,स्थानीय
vo-वही इस बाबत सिहमा पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव सिंह से खास बातचीत की गई जो लगातार इस सड़क के पूर्ण निर्माण के लिए प्रयाशरत हैं।
वन टू वन विथ संजीव सिंह(पूर्व मुखिया)


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो इतना तय है कि विकास के दावों को मुँह चिढ़ाती ये जमीनी हकीकत वाकयी हैरान करने वाली है क्योंकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए चयनित बेगूसराय के प्रथम योजना की जब ये स्थिति है तो अन्य योजनाओं का क्या हश्र हुआ होगा ये देखने वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.