बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी बीच शुक्रवार को विधानसभा प्रभारी और पार्टी के प्रदेश महासचिव फैजुर्रहमान फैज और राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर चेरिया बरियारपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी ठोकने की जानकारी दी.
अन्य घटक दल की भी तैयारी
चेरिया बरियारपुर सीट पर कुछ अन्य घटक दल की ओर से चुनाव की तैयारी शुरु करने के सवाल पर उन्होनें कहा कि अभी गठबंधन के दलों साथ सीट शेयरिंग पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ता चाहते हैं कि यहां उनका ही उम्मीदवार हो तभी हमारी जीत सुनिश्चित हो सकेगी.चेरिया बरियारपुर विधानसभा से आरजेडी नेता सावित्री देवी भी अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं. वही, संजय सुमन, रामसखा महतों और धर्मेंद्र कुशवाहा सहित कई अन्य दावेदार सामने आ रहे हैं.
खुद की साख बचाना महागठबंधन की चुनौती
बता दें कि आरजेडी नेता चेरिया बरियारपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में आये तो महागठबंधन चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट दो गुटों में विभक्त हो जाएगी. वहीं, इसका फायदा विपक्ष से जेडीयू की ओर से समर्थन लेकर चुनाव मैदान में आने वाली पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मंजू वर्मा जीत सकती हैं. इसके पहले भी इनकी जीत में आरजेडी के जमीनी नेता संजय सुमन का अंदुरनी हाथ रहा है और दोनों में मामी -भागना का रिश्ता भी है.