बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. जिले के में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को आरजेडी उम्मीदवार सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने अपना नामांकन कराया.
बता दें कि ललन यादव पूर्व मंत्री नारायण यादव के पुत्र हैं. वह काफी दिनों से भुजंगी उषा कॉलेज के प्रिंसिपल भी रह चुके है. ललन यादव इन दिनों राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं.
बिहार में चल रही बदलाव की हवा
गुरुवार को नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सहित विकास के मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे.