बेगूसरायः बेगूसराय में ई-रिक्शा वाहनों के लिए अलग स्टैंड की मांग को लेकर आज विकासशील इंसान पार्टी ई-रिक्शा यूनियन ने आईटीआई मैदान के पास प्रतिरोध सभा किया. इसके माध्यम से जिला पदाधिकारी बेगूसराय का ध्यान अपनी मांग की ओर आकृष्ट कराया.
ये भी पढ़ें- पटना: पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी
बैरियर पर होती है वसूली
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन जिलाध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा वाहनों से बैरियर की वसूली की जाती है. ऐसी स्थिति में ई-रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं होना नगर निगम प्रशासन की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है. ई-रिक्शा स्टैंड नहीं होने के कारण ई-रिक्शा चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ई-रिक्शा वाहन पर्यावरण मित्र होते हैं. इनसे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता.
रूट चार्ट निर्धारित करें
जिला प्रशासन को रूट चार्ट निर्धारित करके ई-रिक्शा चालकों के लिए अलग से स्टैंड की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके. मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं होने पर ई-रिक्शा यूनियन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ तांती ने की. मौके पर रंजीत कुमार, सुभाष कुमार, मिठाई लाल, मोहम्मद अकरम, सुनील यादव, अनिल पासवान, सूर्य शेखर साहनी, अखिलेश साहनी, मोहम्मद इस्माइल, रामनिवास सिंह, रामप्रवेश महतो, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद अशरफुल, उमेश सिन्हा के साथ कई ई रिक्शा चालक उपस्थित थे.