बेगूसराय: बलिया में दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती कोरोना वायरस की संख्या से नगर सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों में भी दहशत है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी बलिया नगर पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सुरक्षा के कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लिया जा रहा है.
सैंपल देने से माना कर रहे थे लोग
शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बलिया नगर पंचायत में तीन जगह पर रेंडम सैंपल के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बलिया बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान शामिल है. पुरानी दुर्गा स्थान के समीप सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पूर्व में आए संक्रमितों के कांटेक्ट में आए लोगों को उनके घर से सैंपल लेने के लिए बुलाया जा रहा था. इस दौरान कई लोगों के द्वारा सैंपल देने से मना करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई.
स्थानीय लोगों ने किया था पुलिस पर रोडे़ बाजी
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, सीओ अमृतराज बंधु संक्रमित परिवार के लोगों को सैंपल देने के लिए काफी समझाया बुझाया, लेकिन इस बीच वह पुलिस के साथ ही उलझ गए. कुछ देर बाद पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर रोडे़ बाजी भी करते देखा गया है.
बल का प्रयोग कर लाया गया अस्पताल
पुलिस के द्वारा बल प्रयोग कर लोगों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा सैंपल देने से मना किया जा रहा था, जिन्हें बल प्रयोग कर अस्पताल लाया गया, जहां से स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा सैंपल लिया गया.