बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में वृद्ध महिला को डायन बताकर पीटने का मामला (Old woman thrashed in witchcraft ) सामने आया है. महिला को घर से खींच कर बेरहमी से लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई की गई है. घटना के सामने आने के बाद आनन-फानन में घरवालों ने पीड़िता महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गावं की है.
पढ़ें-गया में डायन का आरोप लगाकर महिला को जिंदा फूंका, बचाने पहुंची पुलिस टीम को भी पीटा
लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से महिला की पिटाई: घायल महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली विमला देवी के रूप में की गई है. इस मामले मे महिला की बेटी नीलम देवी ने बताया कि मुहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति की एक पुत्री की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने मौत का जिम्मेदार पीड़ित महिला को बताया. उसे घर से खींचते हुए सड़क पर घसीटते हुए दुर्गा मंदिर के पास लेकर गए और मृतक लड़की को जिंदा करने को कहा गया. जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
"मुहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति की एक पुत्री की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने मौत का जिम्मेदार पीड़ित महिला को बताया. उसे घर से खींचते हुए सड़क पर घसीटते हुए दुर्गा मंदिर के पास लेकर गए और मृतक लड़की को जिंदा करने को कहा गया. जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया." -नीलम देवी, पुत्री
महिला को मारकर किया अधमरा: परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम उन लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने बताया कि महिला के पति आंख से दिव्यांग है उनको कुछ दिखाई नहीं देता है. जिसके कारण महिला की पिटाई होती रही लेकिन वह अपनी पत्नी को बचा नहीं पाए. बाद में किसी तरह अपने रिश्तेदार को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को रिश्तेदारों के द्वारा उस जगह से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया. इस दौरान महिला को गंभीर चोट आई है. महिला को अधमरी हालात में आरोपी वहीं छोड़कर चले गए. फिलहाल इस घटना के बाद साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पढ़ें-महिला को जिंदा जलाने का मामला: जांच के लिए पचमा गांव पहुंचीं SSP, बोलीं- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी