बेगूसराय: जिले के कासिमपुर गांव में गंगा स्नान करने के दौरान 70 वर्षीय बुर्जुग की डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
पैर फिसलने के चलते डूबा
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मृतक रामाशीष राय गंगा स्नान करने के लिए गया था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से रामाशीष उसमें डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक वो लोग मृतक रामाशीष को बचाते तब तक वो डूब चुका था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बाहर निकाला. साथ ही इस घटना की सूचना मृतक के परिवार और पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.