बेगूसरायः जिले में एक नवविवाहिता की आत्महत्या की घटना सामने आई है. मामला बछवाड़ा प्रखंड के रूदौली पंचायत स्थित भरौल गांव का है. यहां सोमवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
घर के अन्दर छत से लटकी मिली महिला
मृतक महिला की पहचान भरौल गांव निवासी विकास कुमार महतो की लगभग बीस वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में अकेली रहती थी. सोमवार की दोपहर में जब पति के बार-बार फोन करने पर नेहा से बात नहीं हुई तो उसके पति ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को फोन कर दी. ग्रामीणों के खोजबीन करने पर महिला घर के अन्दर छत से लटकी मिली.
ये भी पढे़ः आयशा आत्महत्या मामला: पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि नेहा कुमारी के सास-ससुर की मौत पहले ही हो चुकी है. उसके पति और देवर मुम्बई में रहकर मजदूरी करते हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. महिला की आत्ममहत्या का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है.