बेगूसराय: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रमुख बैकों के 332 मामले समझौते के लिए लाए गए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यवहार न्यायालय की ओर से कुल 12 बेंच बनाए गए हैं, जिसमें बैकों से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जा रहा है.
पैसे जमा करने का दिया जाता है मौका
बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋणियों और बैंकों के बीच एकमुश्त समझौता योजना के तहत वादों का निपटारा किया जाता है. इसमें जजों की देखरेख में मामले की सुनवाई होती है. साथ ही ब्याजों में भारी छूट देकर एकमुश्त समझौता योजना के तहत पैसे जमा करने का मौका दिया जाता है.
'सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा'
राष्ट्रीय लोक अदालत के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि बैंक से जुड़े मामलों का न्यायालय पर अधिक बोझ होने के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. ताकि बैंक से जुड़े मामले समझौते के तहत निष्पादित किए जा सके, जिसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.