बेगूसरायः जिले में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में कारगिल भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं, बैठक में एसपी अवकाश कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
कारगिल भवन में बैठक का आयोजन
डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में चुनाव की घोषणा कुल 5 चरणों में की गई है. लेकिन बेगूसराय जिले में अगर तीसरे चरण में चुनाव नहीं हुआ तो चौथे चरण में होगा. यहां पर टोटल 136 पैक्सों में चुनाव होने हैं. इसके लिए 364 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें 18 प्रखंडों में सभी जगह अलग-अलग प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी हैं. वहीं, इसकी काउंटिंग की जाएगी और चार चरण में चुनाव होगा. चुनाव को लेकर पूरी तैयारी प्रशासनिक स्तर से कर ली गई है. शहर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है.
चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
इस मौके पर एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गई है. 9 दिसंबर से पैक्स चुनाव है उसके लिए बल की जरूरत पड़ेगी, उसका आंकलन कर लिया गया है. जिले से बल की मोबिलाइजिंग की जाएगी. बेगूसराय जिले में जो अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है, उसमें तेजी लायी जाएगी. जो भी निलंबित वारंट है, कुर्की है उनका निष्पादन त्वरित गति से किया जाएगा.