बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सोए अवस्था में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Begusarai) कर देने का मामला सामने आया है. इस मामले में बेटे पर ही हत्या कराये जाने का आरोप उसकी सौतेली मां ने लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना बरौनी थाना क्षेत्र के सिंगदहा गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान सिंहदहा गांव के रहने वाले मोहम्मद हसन के पुत्र मो. अलाउद्दीन के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
सौतेली मां ने बेटे पर लगाया हत्या कराने का आरोप: घटना के संबंध में परिजन मो. अनवर ने बताया कि ने बीती रात मोहम्मद अलाउद्दीन अपने घर में सोया हुआ था. उसी दौरान मो. अलाउद्दीन की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अनवर ने बताया कि घटना के बाद मृतक की पत्नी ने लोगों को बताया की उसकी हत्या उसके बेटे ने ही कराई है. मोहमद अनवर ने बताया कि हो हल्ला होने पर जब हमलोग घर से बाहर निकले तो वहां कोई नहीं था. अनवर ने यह भी बताया की जिसपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है वह मुंबई में रहता है.
"मो. अलाउद्दीन अपने घर में सोया हुआ था. सोये अवस्था में ही उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी पत्नी भी नहीं देख सकी कि किसने गोली मारी. हालांकि मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके बेटे ने ही हत्या करवाई है"- मोहमद अनवर, परिजन
जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा घटना का कारणः वहीं घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र में हत्या का मामला संज्ञान में आया है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या की वजह जमीन है या क्या है. इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
"हत्या का मामला सामने आया है. जैसे सूचना मिली बरौनी थाना घटनास्थल पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने जो वहां आसपास पूछताछ की और परिजनों से बात की तो पता चला कि उसके बेटे पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा" - योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय