बेगूसराय: जिले के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. परिजनों की शिकायत पर प्रदेश की पुलिस ने नामजद अपराधी विकास कुमार को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को तकनीक और देवघर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है.
SP ने दी जानकारी
इस संबंध में जिले एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपना जुर्म स्वीकार कर चुका है. एसपी ने आगे जानकारी दी कि अपराधी विकास के पास से हत्या में इस्तेमाल किया हुआ ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.
जमीनी विवाद का मामला
बता दें कि दिवाली की रात जिले में एक ही परिवार में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वहीं, एसपी अवकाश कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अभियुक्त विकास ने महज 15 से 20 कट्ठा जमीन के लिए सगे भाई, भाभी, और भतीजी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी.
CBI को किया सूचित
एसपी अवकाश ने बताया कि विकास की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम को सूचित कर दिया है. इससे पूछताछ में सहूलियत होगी. उन्होंने आगे बताया कि अभियुक्त विकास पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.