ETV Bharat / state

बेगूसराय में बोले गुजराती विधायक जिग्नेश- लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे ठीक है.

बेगूसराय में कन्हैया के पक्ष में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि चुरा दही खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे, लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे ठीक है.

जिग्नेश मेवानी
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 2:15 PM IST

बेगूसराय: पीएम मोदी के धुर विरोधी और कन्हैया कुमार के मित्र गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी बीते कई सप्ताह से बेगूसराय में घूम-घूम कर कन्हैया के लिए वोट मांग रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बेगूसराय से कन्हैया की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 200% तय है कि कन्हैया ही चुनाव जीतेंगे.

कन्हैया को बताया सचिन तेंदुलकर

जिग्नेश ने बीजेपी से प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अंडर-18 का बॉलर और कन्हैया को सचिन तेंदुलकर बताया. वहीं जिग्नेश ने खुद को वीरेन्द्र सहवाग की उपाधी दी. उन्होंने खुलकर गिरिराज सिंह और पीएम मोदी पर हमला बोला. जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गिरिराज सिंह गिरगिट हैं और उन्होंने गलत पंगा ले लिया है.

जिग्नेश मेवानी से Exclusive बातचीत

गिरिराज सिंह का हाल बेहाल

जिग्नेश ने कहा कि जिस बॉलर को यह पता नहीं कि आउटस्विंग क्या होता है इन स्विंग क्या होता है उसके सामने सचिन तेंदुलकर खड़ा हो तो उसकी क्या हालत हो सकती है आप समझ सकते हैं, उन्होंने कहा कि वही हाल गिरिराज सिंह का बेगूसराय में होने वाला है.

पीएम मोदी पर हमला

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मेवानी ने कहा कि मोदी हों या कोई भी एनडीए का नेता हो उस समय वह लोग कहां थे? जब गुजरात में बिहारियों पर हमले हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री थे और गुजराती भी थे, उन्होंने क्यों नहीं खुल कर बिहारियों पर हुए हमले का विरोध किया और क्यों नहीं अपील की कि बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. विरोध की बात आई तो जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल ने लोगों से विरोध जताया था. इन लोगों को तो शर्म से बिहार में पैर नही रखना चाहिए.

रामविलास पासवान पर हमला

जिग्नेश ने रामविलास पासवान पर भी हमला बोला और कहा जब बिहारियों पर हमला हो रहा था तो क्या रामविलास पासवान मंजीरा बजा रहे थे. यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हैं. जिग्नेश ने अंत में कहा कि बेगूसराय के लोगों ने मन बना लिया है कि कन्हैया को ही जिताना है.

जिगनेश ने कन्हैया की जीत पर दावा करते हुए एक स्लोगन भी सुनाया.
"चुरा दही खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
"लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
ठीक है.
हर हालत में कन्हैया कुमार की जीत यहां से तय है.

बेगूसराय: पीएम मोदी के धुर विरोधी और कन्हैया कुमार के मित्र गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी बीते कई सप्ताह से बेगूसराय में घूम-घूम कर कन्हैया के लिए वोट मांग रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बेगूसराय से कन्हैया की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 200% तय है कि कन्हैया ही चुनाव जीतेंगे.

कन्हैया को बताया सचिन तेंदुलकर

जिग्नेश ने बीजेपी से प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अंडर-18 का बॉलर और कन्हैया को सचिन तेंदुलकर बताया. वहीं जिग्नेश ने खुद को वीरेन्द्र सहवाग की उपाधी दी. उन्होंने खुलकर गिरिराज सिंह और पीएम मोदी पर हमला बोला. जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गिरिराज सिंह गिरगिट हैं और उन्होंने गलत पंगा ले लिया है.

जिग्नेश मेवानी से Exclusive बातचीत

गिरिराज सिंह का हाल बेहाल

जिग्नेश ने कहा कि जिस बॉलर को यह पता नहीं कि आउटस्विंग क्या होता है इन स्विंग क्या होता है उसके सामने सचिन तेंदुलकर खड़ा हो तो उसकी क्या हालत हो सकती है आप समझ सकते हैं, उन्होंने कहा कि वही हाल गिरिराज सिंह का बेगूसराय में होने वाला है.

पीएम मोदी पर हमला

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मेवानी ने कहा कि मोदी हों या कोई भी एनडीए का नेता हो उस समय वह लोग कहां थे? जब गुजरात में बिहारियों पर हमले हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री थे और गुजराती भी थे, उन्होंने क्यों नहीं खुल कर बिहारियों पर हुए हमले का विरोध किया और क्यों नहीं अपील की कि बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. विरोध की बात आई तो जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल ने लोगों से विरोध जताया था. इन लोगों को तो शर्म से बिहार में पैर नही रखना चाहिए.

रामविलास पासवान पर हमला

जिग्नेश ने रामविलास पासवान पर भी हमला बोला और कहा जब बिहारियों पर हमला हो रहा था तो क्या रामविलास पासवान मंजीरा बजा रहे थे. यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हैं. जिग्नेश ने अंत में कहा कि बेगूसराय के लोगों ने मन बना लिया है कि कन्हैया को ही जिताना है.

जिगनेश ने कन्हैया की जीत पर दावा करते हुए एक स्लोगन भी सुनाया.
"चुरा दही खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
"लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
ठीक है.
हर हालत में कन्हैया कुमार की जीत यहां से तय है.

Intro:एंकर- पीएम मोदी के धुर विरोधी और कन्हैया कुमार के मित्र गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी बीते कई सप्ताह से बेगूसराय में घूम घूम कर कन्हैया के लिए वोट मांग रहे हैं ।इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता आशीष कुमार ने उन से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कहां कि बेगूसराय से कन्हैया की जीत 200% तय है क्योंकि यहां मुकाबला मजबूर गिरिराज का मजबूत कन्हैया से है।जिग्नेश ने गिरिराज को अंडर 18 का बॉलर और कन्हैया को सचिन तेंदुलकर और अपने को वीरेन्द्र सहवाग की संज्ञा दी।


Body: vo-बेगूसराय अपने मित्र कन्हैया कुमार के प्रचार के सिलसिले में बेगूसराय पहुंचे गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी पूरे संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे हैं I ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने खुलकर गिरिराज सिंह और पीएम मोदी पर हमला बोला जिग्नेश मेवाणी ने कहा गिरिराज सिंह गिरगिट है और वह गलत पंगा ले लिए हैं ।उन्होंने गिरिराज सिंह को अंडर 18 टीम का बॉलर कहा, वहीं कन्हैया कुमार को सचिन तेंदुलकर और अपने आप को वीरेंद्र सहवाग की संज्ञा दी ।उन्होंने कहा कि जिस बॉलर को यह पता नहीं कि आउटस्विंग क्या होता है इन स्विंग क्या होता है उसके सामने सचिन तेंदुलकर खड़ा हो तो उसकी क्या हालत हो सकती है आप समझ सकते है, वही हाल गिरिराज सिंह की बेगूसराय में होने वाली है। संवाददाता ने जब यह पूछा कि आप और कन्हैया कुमार कहते हैं कि बीजेपी का जनाधार खत्म हो रहा है ,लेकिन जिस तरीके से बिहार में चुनावी दो रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई और लाखों की संख्या में लोग वहां जमा हुए इसे क्या मानते हैं?
जिग्नेश ने कहा पीएम मोदी हो या कोई भी एनडीए का नेता हो उस समय कहां थे जब गुजरात में बिहारियों पर हमले हो रहे थे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री थे और गुजराती भी थे ,उन्होंने क्यों नहीं खुल कर बिहारियों पर हुए हमले का विरोध किया क्यों नहीं अपील की कि बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए विरोध की बात आई तो जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल ने लोगों से विरोध जताया था। इन लोगों को तो शर्म से बिहार में पैर नही रखना चाहिए।जिग्नेश ने रामविलास पासवान पर भी हमला बोला और कहा जब बिहारियों पर हमला हो रहा था तो क्या रामविलास पासवान मंजीरा बजा रहे थे ।यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हैं ।जिग्नेश ने अंत में कहा कि बेगूसराय के लोगों ने मन बना लिया है
"चुरा दही खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
"लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
ठीक है
हर हालत में कन्हैया कुमार की जीत यहां से तय है।

one to one with jignesh


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से देश के सबसे हॉट सीट बेगूसराय में जिग्नेश मेवानी और बीजेपी के कई विरोधी चेहरे केम्प किये हुए है और आने वाले दिनों में हार्दिक पटेल,शबाना आजमी ,जावेद अख्तर समेत कई हस्तियों के कन्हैया के प्रचार में पहुचने की संभावना है वैसे में ये ये माना जा रहा है कि बेगूसराय में जब जुबानी धमाके होंगे तो उसकी गूंज दिल्ली तलक सुनाई देगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.