बांका : बिहार के बांका में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामला अमरपुर प्रखंड स्थित कुंडा पुल के पास पैनी बहियार में शुक्रवार के सुबह की है. जहां 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान इंगलिशमोड़ आजादनगर निवासी गोपाल यादव के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था और मृतक के गले पर निशान पाए गए, जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
लापता था युवक, सुबह मिली मौत की खबर : घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता गौरी देवी और गोपाल यादव, साथ ही अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के चाचा मुकेश यादव ने बताया कि गुलशन कुमार ने कुंडा पुल के निवासी राजा कुमार को किस्त पर एक मोबाइल दिलवाया था.
बहियार में मिला शव : गुरुवार की शाम को गुलशन अपने पान की दुकान से पैसा लाने के लिए राजा के घर गया था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने रातभर गुलशन की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि गुलशन का शव पैनी बहियार में पड़ा हुआ है.
हिरासत में दो संदिग्ध : सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कुंडा पुल से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, और एफएसएल टीम से भी जांच करवाई जा रही है.
''पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, और इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है.''- विपिन बिहारी, एसडीओपी, बांका
ये भी पढ़ें- बांका में 70 साल की रिटायर्ड ANM के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या! पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर फेंका