बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार,लालू यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के मामले मे बड़ा बयान दिया है. इस मामले मे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्यकर्मी का दर्जा शिक्षकों के लिए लॉलीपॉप है. इसके अलावा कुछ और नहीं है. ये शिक्षकों को पता है.
"आज की तारीख में राज्य सरकार के पास अपनी कोई पूंजी नहीं है. अगर केंद्र सरकार पैसा ना दे तो शिक्षकों को वेतन भी नहीं मिल पाएगा. शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा पहले ही मिलना चाहिए था." - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'नीतीश और लालू का स्वार्थ पर गठबंधन': गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए गांव के कार्यकर्ता से लेकर दिल्ली ऑफिस तक के सारे दरवाजे बंद हैं. नीतीश कुमार लालू यादव को डराते धमकाते रहे हैं. यह लुका छिपी का खेल चलता रहता है. क्योंकि दोनों का गठबंधन स्वार्थ के आधार पर हुआ है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का लोभ था, जो अब खत्म हो चुका है. वहीं लालू यादव को अपने बेटे को स्थापित करना है. यही दोनों का गठबंधन है.
'सीएए कानून भारतवंशियों के लिए जरूरी' : गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां दोनों में इधर-उधर होने लगता है, तो दोनों एक दूसरे को लपकी झपकी मारने लगते हैं. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि CAA कानून भारतवंशियों के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिए गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने ने कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे थे. वह देश हित में नहीं देश के विरोध में काम कर रहे थे. देश के नागरिकों को एनआरसी सर्टिफिकेट भी चाहिए.
'नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा' : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो विदेशों में जाकर मोदी को गाली देते हैं. आज देश और विदेश में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका बज रहा है. चाहे यूट्यूब पर हो, सोशल मीडिया पर हो, सबसे ज्यादा उनके फॉलोअर हैं. लोगों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता है. लोकप्रियता कहीं से खरीदी नहीं जाती है, बल्कि नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता ही नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता है, जो नरेंद्र मोदी की गारंटी कहलाती है. पूरी दुनिया उनका इसलिए लोहा मानती है.
ये भी पढ़ें : 'पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?', नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह