बेगूसराय: वोटिंग के दौरान चुनाव कार्यों में लगे वाहन चालकों और उपचालकों के लिये खुशखबरी है. ऐसे वाहन चालक जो इलेक्शन के दौरान ड्यूटी में लगे होने के कारण मतदान नहीं कर पाते थे, वे अब पोस्टल बैलेट के जरिये अपना मतदान कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस बात का संज्ञान लेते हुये ये आदेश दिया है. साथ ही चालकों के रहने और खाने सहित तमाम जरूरी चीजों को मुहैया कराने का भी आदेश दिया गया है.
दरअसल, चुनावों के दौरान हमेशा यह बाते सामने आती थी कि चुनाव कार्य में लगे गाड़ियों के चालक और उपचालक अपना मतदान नहीं कर पाते थे. इस बात का संज्ञान लेते हुये इलेक्शन कमीशन ने चालकों को ये सुविधा दी है.
बेगूसराय में 29 अप्रैल को है मतदान
बता दें कि बेगूसराय सीट के लिये 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन तीन हजार गाड़ियों का इस्तेमाल करेगा. एक अनुमान के मुताबिक इसमें 5 हजार से ज्यादा चालक और उपचालक शामिल होंगे. चुनाव आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन इन चालकों के लिये मुकम्मल व्यवस्था करेगा.
ड्यूटी वाले बूथ पर ही दे सकेंगे वोट
हालांकि, इसके लिए वाहन चालक एवं उप चालक को कानूनी नियम और आदेश प्रारूप 12 (क) निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देना होगा. वाहन चालक एवं उप चालक संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देंगे. इसमें ऐसे चालक निवेदन करेंगे कि उन्हें ऐसी मतदान केंद्र पर वोटिंग करने दी जाये जिसपर उसदिन वे कार्यरत रहेंगे.
चुनाव आयोग के निर्देश पर दी जा रही सुविधा
इस बाबत जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार पोस्टल बैलेट के जरिये उनके मतदान की व्यवस्था की गई है, क्योंकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि एक भी वोटर छूटना नहीं चाहिए. वहीं दूसरी ओर चुनाव कार्य में लगाए गए संबंधित लोगों को जरूरत की चीज मुहैया कराई जाएगी.