बेगूसराय: बिहार में जब से शराब बंद हुआ है तब से शराबी सीना ठोक कर शराब का लुत्फ ही नहीं उठा रहे बल्कि सीना ठोक कर उत्पात भी मचाते देखे गए हैं. हद तो तब हो गई जब एक शराबी ने थाना को भी नही बख्शा और वह भी पुलिस वाले की हेकड़ी गुम कर दी.
पूरा मामला नगर थाना का है जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. कई घंटे तक यह ड्रामेबाजी चली. इस दौरान कई पुलिस वाले उस शराबी के सामने नहीं टिक पाए. शराबी ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की और भद्दी गालियां भी दीं.
शराबी का मेडिकल कराया गया
इस दौरान तकरीबन 5 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका मेडिकल कराया गया. बताया गया है कि युवक मुंगेरीगंज मोहल्ले का रहने वाला था. उसका नाम बिक्कू कुमार है.
शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान
बता दें बेगूसराय के पावर हाउस चौक के पास एक शराबी उत्पात मचा रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने वहां पहुंच कर उस शराबी को उठाकर नजर थाना ले आयी. जाहिर है बिहार में शराब पीकर हंगामा करते वक्त पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है.