ETV Bharat / state

VIDEO: जब शराबी ने थाने में मचाया हुड़दंग, पुलिसवाले भी रह गए दंग - drinker

पूरा मामला नगर थाना का है जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. कई घंटे तक यह ड्रामेबाजी चली.

थाना में बवाल काटता शराबी
author img

By

Published : May 26, 2019, 9:10 PM IST

बेगूसराय: बिहार में जब से शराब बंद हुआ है तब से शराबी सीना ठोक कर शराब का लुत्फ ही नहीं उठा रहे बल्कि सीना ठोक कर उत्पात भी मचाते देखे गए हैं. हद तो तब हो गई जब एक शराबी ने थाना को भी नही बख्शा और वह भी पुलिस वाले की हेकड़ी गुम कर दी.

पूरा मामला नगर थाना का है जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. कई घंटे तक यह ड्रामेबाजी चली. इस दौरान कई पुलिस वाले उस शराबी के सामने नहीं टिक पाए. शराबी ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की और भद्दी गालियां भी दीं.

शराबी का मेडिकल कराया गया

इस दौरान तकरीबन 5 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका मेडिकल कराया गया. बताया गया है कि युवक मुंगेरीगंज मोहल्ले का रहने वाला था. उसका नाम बिक्कू कुमार है.

थाना में बवाल काटता शराबी

शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान

बता दें बेगूसराय के पावर हाउस चौक के पास एक शराबी उत्पात मचा रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने वहां पहुंच कर उस शराबी को उठाकर नजर थाना ले आयी. जाहिर है बिहार में शराब पीकर हंगामा करते वक्त पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है.


बेगूसराय: बिहार में जब से शराब बंद हुआ है तब से शराबी सीना ठोक कर शराब का लुत्फ ही नहीं उठा रहे बल्कि सीना ठोक कर उत्पात भी मचाते देखे गए हैं. हद तो तब हो गई जब एक शराबी ने थाना को भी नही बख्शा और वह भी पुलिस वाले की हेकड़ी गुम कर दी.

पूरा मामला नगर थाना का है जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. कई घंटे तक यह ड्रामेबाजी चली. इस दौरान कई पुलिस वाले उस शराबी के सामने नहीं टिक पाए. शराबी ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की और भद्दी गालियां भी दीं.

शराबी का मेडिकल कराया गया

इस दौरान तकरीबन 5 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका मेडिकल कराया गया. बताया गया है कि युवक मुंगेरीगंज मोहल्ले का रहने वाला था. उसका नाम बिक्कू कुमार है.

थाना में बवाल काटता शराबी

शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान

बता दें बेगूसराय के पावर हाउस चौक के पास एक शराबी उत्पात मचा रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने वहां पहुंच कर उस शराबी को उठाकर नजर थाना ले आयी. जाहिर है बिहार में शराब पीकर हंगामा करते वक्त पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है.


Intro:बिंहार में जब से शराब बंद हुआ है तब से शराबी सीना ठोक कर शराब का लुप्त ही नही उठा रहे है बल्कि सीना ठोक कर उत्पात भी मचाते देखे गए है । हद तो तब हो गई जब एक शराबी ने थाना को भी नही बक्शा और वह भी पुलिस वाले कि हेकड़ी गुम कर दी ।।बेगुसराय में एक यैसी ही तस्वीर देखने को मिली जब एक शराबी ने न सिर्फ नगर थाना में जमकर उत्पात मचाया बल्कि कई घंटे तक हॉस्पिटल में पुलिस वाले को माँ बहन एक कर दिया । इस दौरान कई पुलिस वाले उस शराबी के सामने नही टीक पाए । वही इस दौरान शराबी पुलिस वाले के साथ मारपीट और भद्दी भद्दी गालियां देने से भी बाज नही आया । पुलिस वाले के मुताबिक आज से पहले ऐसा शराबी कभी नही देखा और सुना । इस तमाशे को देखने के लिए थाने और हॉस्पिटल में काफी लोग मौजूद रहे । इस दौरान तकरीबन 5 घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा । जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए जब हॉस्पिटल लाया गया तो शराबी ने जमकर उत्पात मचाया । इतना ही नही पुलिस को शराब के नशे में चूर शराबी ने मा बहन भी कर दिया ।।इस दौरान शराबी कई पुलिस वाले पर भारी पड़ा । इतना ही नही कई बार पुलिस वाले पर हाथा पाई करने से भी नही चुका । इस दौरान काफी देर तक हो हंगामें का माहौल रहा । शराबी किसी की सून नही रहा था उल्टे पुलिस वाले की इतनी फजीहत की पुलिस वाले जिंदगी भर नही भूल पाएंगे । यूबक मुंगेरीगंज।मुहल्ला का रहने वाला बिक्कू कुमार बताया जा रहा है । पुलिस वालों के मुताबिक यैसा शराबी कभी नही देखा ।।पुलिस वाले मानते है कि शराबी ने उसको जमकर गाली गलौल ही नही किया बल्कि उसकी पूरी फजीहत कर दी ।
बाइट - रामकेवल प्रसाद - एस आई नगर थाना


Body:बेगुसराय के पावर हाउस चौक के समीप आज एक शराबी उत्पात मचा रहा था इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौका बारदात पर पहुंच कर उस शराबी को उठाकर नजर थाना ले आयी । जिसके बाद उस शराबी ने थाने में ऐसा टांडब मचाया की पुलिस वाले हलकान हो गए । शराबी ने थाने में जम कर उत्पात मचाया । इस दौरान वो कभी एक अधिकारी के पैर पकड़ता तो कभी थाने के सामान को फेकने लगता ।।इस दौरान पुलिस वाले को गाली देने से भी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.