ETV Bharat / state

कन्हैया की प्रचारक शेहला के बयान के बाद बेगूसराय की तपिश और बढ़ी, BJP और बजरंग दल ने खोला मोर्चा - giriraj singh

कन्हैया कुमार की स्टार प्रचारक शेहला रशीद के बयान के बाद हॉट सीट बेगूसराय की तपिश और बढ़ गई है. यहां बीजेपी के साथ-साथ कई दल विरोध में उतर आए हैं.

demand-take-action-agst-shela-rashid-1-1
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 9:56 AM IST

बेगूसराय: जिले में बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने और दूसरी ओर शेहला रशीद के दिए गए विवादित बयान पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बीजेपी और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ जहां स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता लिखित रूप में शेहला रशीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी डीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

बेगूसराय संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव की तपिश और बढ़ती जा रही है. भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने वंदे मातरम नहीं बोलने वालों को 3 गज जमीन मय्यसर नहीं होगी का बयान दिया था. इसके चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार की स्टार प्रचारक सह जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी बीफ खाते हैं. दारू पीते हैं. इस पर कार्रवाई न किये जाने पर बीजेपी और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी और बजरंग दल के लोग आक्रोशित हो उठे हैं.

कार्रवाई की मांग करते बीजेपी और बजरंग दल के नेता

डीएम की कार्यशैली पर सवाल
भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के चुनाव में अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा एक तो गिरिराज सिंह पर जिन धाराओं में केस किया गया है, वो मान्य नहीं है. अगर गिरिराज सिंह दोषी थे, तो शेहला रशीद ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने वाले बयान के बाद चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन क्यों चुप्पी साधे बैठा है. इस बाबत एनडीए के तमाम जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर चुनाव अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से अविलम्ब शेहला रशीद पर कार्रवाई की मांग की है. अमरेंद्र कुमार ने कहा सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में बाहरी राज्यों और बांग्लादेश से भी लोग आए हैं. नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. सीपीआई बेगूसराय को खूनी दौर में ले जाना चाहती है.

गुंडागर्दी बढ़ गई- बीजेपी
अमरेंद्र ने कहा कि सीपीआई के गुंडे खुलेआम बेगूसराय में गुंडागर्दी कर रहे हैं. सारी गतिविधि देखने के बावजूद भी जिला प्रशासन मौन है. वहीं, बजरंग दल ने जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वरीय अधिकारियों से मिलकर नगर थाने में शेहला रशीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में बजरंग दल ने धमकी दी है. बजरंग दल ने धमकी देते हुए कहा कि दल क्या कर सकता है, ये पूर्व के मामलों को उठाकर देखा जा सकता है. अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो बजरंग दल इन अराजक तत्वों से निपटने में सक्षम है.

बेगूसराय: जिले में बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने और दूसरी ओर शेहला रशीद के दिए गए विवादित बयान पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बीजेपी और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ जहां स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता लिखित रूप में शेहला रशीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी डीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

बेगूसराय संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव की तपिश और बढ़ती जा रही है. भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने वंदे मातरम नहीं बोलने वालों को 3 गज जमीन मय्यसर नहीं होगी का बयान दिया था. इसके चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार की स्टार प्रचारक सह जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी बीफ खाते हैं. दारू पीते हैं. इस पर कार्रवाई न किये जाने पर बीजेपी और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी और बजरंग दल के लोग आक्रोशित हो उठे हैं.

कार्रवाई की मांग करते बीजेपी और बजरंग दल के नेता

डीएम की कार्यशैली पर सवाल
भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के चुनाव में अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा एक तो गिरिराज सिंह पर जिन धाराओं में केस किया गया है, वो मान्य नहीं है. अगर गिरिराज सिंह दोषी थे, तो शेहला रशीद ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने वाले बयान के बाद चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन क्यों चुप्पी साधे बैठा है. इस बाबत एनडीए के तमाम जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर चुनाव अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से अविलम्ब शेहला रशीद पर कार्रवाई की मांग की है. अमरेंद्र कुमार ने कहा सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में बाहरी राज्यों और बांग्लादेश से भी लोग आए हैं. नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. सीपीआई बेगूसराय को खूनी दौर में ले जाना चाहती है.

गुंडागर्दी बढ़ गई- बीजेपी
अमरेंद्र ने कहा कि सीपीआई के गुंडे खुलेआम बेगूसराय में गुंडागर्दी कर रहे हैं. सारी गतिविधि देखने के बावजूद भी जिला प्रशासन मौन है. वहीं, बजरंग दल ने जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वरीय अधिकारियों से मिलकर नगर थाने में शेहला रशीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में बजरंग दल ने धमकी दी है. बजरंग दल ने धमकी देते हुए कहा कि दल क्या कर सकता है, ये पूर्व के मामलों को उठाकर देखा जा सकता है. अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो बजरंग दल इन अराजक तत्वों से निपटने में सक्षम है.

Intro:एंकर- बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने और दूसरी ओर शहला रशीद के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ जहां स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता लिखित रूप में शहला रशीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा के द्वारा भी डीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं ।
दूसरी और बजरंग दल के लोगों ने नगर थाने में आवेदन देकर जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।


Body:vo- बेगूसराय संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव की तपिश और बढ़ती जा राहीं है भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह द्वारा वंदे मातरम नहीं बोलने वालों को 3 गज जमीन मय्यसर नहीं होगी के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, दूसरी ओर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार की स्टार प्रचारक सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद द्वारा हिंदुओं के प्रति दिया गया विवादित बयान कि
" रोज शाम में हिंदू और मुसलमान एक साथ बैठकर दारू पीते हैं और बीफ खाते हैं"
पर प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद बीजेपी और बजरंग दल के लोग आक्रोशित हो उठे हैं। भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के चुनाव में अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं ।उन्होंने कहा एक तो गिरिराज सिंह पर जिन धाराओं में केस किया गया है वह मान्य नहीं है और अगर गिरिराज सिंह दोषी थे तो शहला रशीद के द्वारा हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने के बाद चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन क्यों चुप्पी साधे बैठा है। इस बाबत एनडीए के तमाम जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर चुनाव अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से अविलम्ब शहला रशीद पर कार्रवाई की मांग की है।
अमरेंद्र कुमार ने कहा सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में बाहरी राज्यो और बांग्लादेश से भी लोग आए हैं। नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है सीपीआई बेगूसराय को खूनी दौर में ले जाना चाहती है ,खुलेआम इसके गुंडे बेगूसराय में गुंडागर्दी करते थे सारी गतिविधि देखने के बावजूद भी जिला प्रशासन मौन है ।
बाइट-अमरेंद्र कुमार, चुनाव अभिकर्ता गिरिराज सिंह
vo-वहीं बजरंग दल ने जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वरीय अधिकारियों से मिलकर नगर थाने में शहला रशीद के द्वारा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने के विरोध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है ,और ऐसा नहीं करने की स्थिति में बजरंग दल ने धमकी दी है बजरंग दल क्या कर सकता है यह पूर्व के मामलों को देखा जा सकता है अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो बजरंग दल इन अराजक तत्वों से निपटने में सक्षम है ।
बाइट-शुभम कुमार ,नेता बजरंग दल


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो बीजेपी और बजरंग दल के द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। बीजेपी के नेता अब जिलाधिकारी राहुल कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं अब उनको यह लगने लगा है इनके रहते निष्पक्ष चुनाव बेगूसराय में संभव नहीं है, ऐसे में आने वाले 2 दिनों में ना सिर्फ बीजेपी और सीपीआई कार्यकर्ताओं की टकराहट बढ़ेगी बल्कि प्रशासन के खिलाफ भी बीजेपी के लोग कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.