बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने ज्वेलरी दुकान लूटकांड मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय 14 दिन पहले नगर थानान्तर्गत हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट हुई थी. लूटकांड की इस घटना मे लूटकांड एवं षडयंत्र में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
छह अपराधी गिरफ्तार: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में 05 अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राहक बनकर दुकान में घुसकर हथियार के बल पर ज्वेलरी की लूट की गई थी एवं लूटपाट का विरोध करने पर दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए 06 अलग-अलग टीम का गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज से संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गई.
लूटपाट की बात स्वीकारी: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की "छापेमारी के क्रम में नगर थानान्तर्गत विशनपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बगान के पास से लूट करने की नई योजना बनाते लालबाबू चौधरी, कृष्णा उर्फ विवेक कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा रत्न मंदिर ज्वलेरी दुकान में लूटपाट करने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है."
गिरफ्तार अपराधियों के पास हथियार बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तेघड़ा थानान्तर्गत पकठौल गांव में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में कन्हैया सिंह, संतोष साह, रणधीर साह को गिरफ्तार किया. रणधीर साह के घर से दो लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड पिस्टल, सात जिन्दा कारतूस, 01 लाख 03 हजार 02 सौ रुपया, लूट में प्रयुक्त आपाची मोटरसाइकिल एवं 01 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें
लूट करने वाले गैंग का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 9 धराए