बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में जिले में अराजक स्थिति न फैल जाए इसको देखते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपभोगताओं से पैनिक नहीं होने की अपील की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में पैसों की किल्लत बेगूसराय में नहीं होने दी जाएगी.
बैंक के प्रबंधक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैंक की ओर से एटीएम में कैश रखे जा रहे हैं. इसलिए किसी तरह से पैसों की कमी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पैसों के लिए बैंकों में अनावश्यक भीड़ लगाना जरूरी नहीं है. लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें.
जिले में है दहशत का माहौल
बता दें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. जिले में भी 5 कोरोना पॉजिटिव के मामले उजागर हो चुके हैं. जिससे जिले में दहशत का माहौल है. वहीं, दहशत के बावजूद भी आवश्यक सेवा में लगे लोग जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं.