ETV Bharat / state

बेगूसराय में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत - Shot in the head

बेगूसराय में चचेरे भाई की शादी में शरीक होने जा रहे 12 साल के बच्चे की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. घटना को लेकर बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है .

हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत
हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:29 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की घटना से कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहार खेमकरणपुर टोला में जोकिया गांव बारात जा रही थी. बारात निकलने के समय हर्ष फायरिंग में दूल्हे के चचेरे भतीजे 12 साल के अमृतराज को सिर में गोली लग गई.

इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर हालत में बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने शव के साथ बीहट चांदनी चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली
परिजनों ने बताया कि बिहट खेमकरणपुर टोला निवासी अरुण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार की शादी भगवानपुर थाना अंतर्गत जोकिया गांव में हुई थी. इसी सिलसिले में रविवार की रात बारात जाने के क्रम में हर्ष फायरिंग हुई. घटना के वक्त बच्चा अपनी गाड़ी से उतरकर डांस करने जा रहा था. उसी दौरान बच्चे के सिर पर गोली लग गई.

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की घटना से कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहार खेमकरणपुर टोला में जोकिया गांव बारात जा रही थी. बारात निकलने के समय हर्ष फायरिंग में दूल्हे के चचेरे भतीजे 12 साल के अमृतराज को सिर में गोली लग गई.

इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर हालत में बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने शव के साथ बीहट चांदनी चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली
परिजनों ने बताया कि बिहट खेमकरणपुर टोला निवासी अरुण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार की शादी भगवानपुर थाना अंतर्गत जोकिया गांव में हुई थी. इसी सिलसिले में रविवार की रात बारात जाने के क्रम में हर्ष फायरिंग हुई. घटना के वक्त बच्चा अपनी गाड़ी से उतरकर डांस करने जा रहा था. उसी दौरान बच्चे के सिर पर गोली लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.