बेगूसराय: देश की राजधानी दिल्ली में हो रही हिंसक झड़प और मौत की खबरों के बाद बेगूसराय पुलिस हाई अलर्ट पर है. शाहिनबाग की तर्ज पर बेगूसराय में भी कुछ स्थानों पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है. प्रदर्शन और उसके दौरान लोगों की हो रही मौत के बढ़ते आंकड़े को देखकर बेगूसराय पुलिस की ओर से सभी थाना इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
पूरे जिले की जा रही मॉनिटरिंग
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय जिले में भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. राहत की बात यह है कि यहां का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की असहज स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर लगातार वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सभी थानेदारों को अलर्ट पोजीशन पर रहने का निर्देश
डीएसपी कुंदन कुमार सिंह के मुताबिक दिल्ली में हो रही हिंसक झड़प चिंता का विषय है. जिसको लेकर बेगूसराय पुलिस ने सभी थानेदारों को अलर्ट पोजीशन पर रहने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया या अन्य स्रोतों से फैलाई जा रही अफवाहों की भी मॉनिटरिंग बेगूसराय पुलिस की ओर से की जा रही है.