ETV Bharat / state

बेगूसराय : मासूम और एक किसान की डूबने से मौत - Farmer dies due to drowning

बेगूसराय के अलग-अलग जिले में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई .इस घटना की सूचना के बाद खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मामले की जांच की.

Begusarai
Begusarai
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:32 PM IST

बेगूसराय: जिले में के दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक बच्चे समेत एक अधेड़ किसान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खोदावंदपुर की बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित मशुराज गांव निवासी संतोष पंडित के चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार खेलने के दौरान घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में डूब गया. वहीं, दूसरी घटना में किसान की मौत खेत से लौटने के पैर फिसलकर पानी भरे गड्ढे में गिरने से हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक बरियारपुर पूर्व पंचायत के मशुराज गांव में चार वर्षीय सत्यम घर में अकेला था. परिजन बहियार में मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान वह अपने दो-तीन दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में डूब गया. परिजन जब काम से वापस लौटे तो सत्यम को गायब देख तलाश शुरू की. कुछ घंटे बाद उसका शव घर की घर के पीछे स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया.

अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज
इस घटना की सूचना के बाद खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मृतक की मां अंशु देवी, पिता संतोष पंडित समेत स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

खेत से लौट रहा था किसान
वहीं, बखरी वार्ड 19 निवासी 48 वर्षीय पुत्र विन्देश्वर मुखिया खेत देखने गए थे. लौटने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में डूब गए. ग्रामीणों द्वारा जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद दोनों शवों को बेगूसराय पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बेगूसराय: जिले में के दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक बच्चे समेत एक अधेड़ किसान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खोदावंदपुर की बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित मशुराज गांव निवासी संतोष पंडित के चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार खेलने के दौरान घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में डूब गया. वहीं, दूसरी घटना में किसान की मौत खेत से लौटने के पैर फिसलकर पानी भरे गड्ढे में गिरने से हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक बरियारपुर पूर्व पंचायत के मशुराज गांव में चार वर्षीय सत्यम घर में अकेला था. परिजन बहियार में मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान वह अपने दो-तीन दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में डूब गया. परिजन जब काम से वापस लौटे तो सत्यम को गायब देख तलाश शुरू की. कुछ घंटे बाद उसका शव घर की घर के पीछे स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया.

अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज
इस घटना की सूचना के बाद खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मृतक की मां अंशु देवी, पिता संतोष पंडित समेत स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

खेत से लौट रहा था किसान
वहीं, बखरी वार्ड 19 निवासी 48 वर्षीय पुत्र विन्देश्वर मुखिया खेत देखने गए थे. लौटने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में डूब गए. ग्रामीणों द्वारा जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद दोनों शवों को बेगूसराय पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.