बेगूसराय: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस का अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार जिले में 12 हजार 67 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. 86 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गए हैं, जिसमें 77 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 13 लोग सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 20 दिनों से विदेशों व दूसरे राज्यों से बेगूसराय वापस लौटे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इस क्रम में अब तक कुल 12 हजार 67 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 4,606 लोगों ने निर्धारित 14 दिनों के क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है.
प्रशासन है सतर्क
क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जांच के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विकसित एप का प्रयोग किया जा रहा है. इस एप के माध्यम से अब तक 10 हजार 45 लोगों की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में कुल 13 मरीज सदर अस्पताल व अग्रसेन मातृदेवा सदन में बने आइसोलेशन वार्ड में भतीं हैं.
डीएम ने घरों में रहने की अपील की
बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर हर एक व्यक्ति को सचेत रहने की जरूरत है. इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. इसलिए लोग अपने घरों में ही रहें. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिये गये हैं.