बांका: बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी-हंसडीहा स्टेट हाइवे पर गुड़िया मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान बौंसी के नयागांव निवासी मो. औरंगजेब के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुड़िया मोड़ से घायल युवक को रेफरल अस्पताल भेज दिया. इस दौरान चिकित्सक संजय सुमन ने इलाज के दौरान औरंगजेब को मृत घोषित कर दिया.
परिजन जब शव को लेकर नयागांव पहुंचा तो मां बीवी सेलिना खातून सहित परिवार के सदस्य दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. दो दिन पहले भी नयागांव की एक छात्रा हाईवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
बौंसी थानाध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आधार पर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.