बांका: जिले के शंभुगंज इलाके में एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान शंभूगंज थाना क्षेत्र के मैहर पुर गांव निवासी मोतीलाल साव के 28 वर्षीय पुत्र पीरु साव के रूप में हुई है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के आनुसार युवक अपनी पत्नी के व्यवहार से काफी परेशान था. पत्नी से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व भी वह अपनी बच्ची को लेकर दिल्ली से घर आ गया था. ससुराल से भी युवक को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इससे परेशान होकर गुरुवार को घर में युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने घर में साउंड सिस्टम से गाना बजाया ताकि किसी को शक ना हो. उसके बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
पत्नी के व्यवहार से परेशान था युवक
वहीं मेहरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पीरू साव का तीन वर्ष पूर्व ही शादी हुआ था. शादी के बाद एक पुत्री भी हुई. युवक की पत्नी चांदनी देवी से घर वालों का अक्सर विवाद होता रहता था. विवाद को समाप्त करने के लिए पीरु साव अपनी पत्नी और पुत्री के साथ मजदूरी करने दिल्ली चला गया. पत्नी चांदनी देवी की आदत से दिल्ली में भी पीरू साव परेशान रहने लगा.
जानकारी के अनुसार पत्नी उसके साथ मारपीट भी करती थी. इस घटना के बाद पीरू साव अपनी पुत्री को लेकर दिल्ली से भागकर घर चला आया. फिर ससुराल वाले युवक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसको लेकर कई दिनों से वह काफी तनाव में था. गुरूवार को युवक की मां केबली देवी बहियार धान रोपाई करने गई थी. सूना घर पाकर युवक पीरू साव ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नहीं मिला आवेदन
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि मेहरपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही शंभूगंज थाना के अवर निरीक्षक रामाकांन्त सिंह और अन्य पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर मृतक के शव फंदे से उतारा गया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के लिए परिजनों से अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.