ETV Bharat / state

बांका: शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

three smugglers arrested with alcohol
तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:21 AM IST

बांका: जिले में वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर शराब तस्कर से साथ पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर हंसडिया स्टेट हाईवे पर सांझोतरी के समीप झारखंड की ओर से आ रही एक ऑटो का चेकिंग किया गया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि ऑटो में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखे हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप भागलपुर लेकर जा रहे थे.

three smugglers arrested with alcohol
तीन तस्कर गिरफ्तार
234 बोतल शराब किया गया जप्तबौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि ऑटो की जांच के बाद 9 कार्टून में 234 बोतल में 68 लीटर शराब बरामद किया गया है. वाहन जांच के दौरान अवर निरीक्षक भूषण सिंह ने पुलिस जवानों के साथ ऑटो को जब्त कर लिया. भागलपुर- हंसडीहा मार्ग पर शराब की अवैध तस्करी आए दिन होती रहती है. इसके पूर्व भी एक ट्रक से 450 कार्टून शराब बौंसी के बजरंगबली मंदिर के समीप से जप्त किया गया था. भलजोर चेक पोस्ट पर बौंसी पुलिस की व्यवस्था इतनी बदतर है कि शराब तस्कर शराब को बांका के रास्ते बिहार के अन्य हिस्से में लेकर जा रहे हैं.शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारथानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि शराब कर साथ तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर में सिंटु यादव, दरोगी यादव और दीपक यादव शामिल हैं. ये तीनों तस्कर भागलपुर जिले के नाथनगर के निवासी बताए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीनों को जेल भेजा जाएगा.

बांका: जिले में वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर शराब तस्कर से साथ पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर हंसडिया स्टेट हाईवे पर सांझोतरी के समीप झारखंड की ओर से आ रही एक ऑटो का चेकिंग किया गया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि ऑटो में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखे हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप भागलपुर लेकर जा रहे थे.

three smugglers arrested with alcohol
तीन तस्कर गिरफ्तार
234 बोतल शराब किया गया जप्तबौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि ऑटो की जांच के बाद 9 कार्टून में 234 बोतल में 68 लीटर शराब बरामद किया गया है. वाहन जांच के दौरान अवर निरीक्षक भूषण सिंह ने पुलिस जवानों के साथ ऑटो को जब्त कर लिया. भागलपुर- हंसडीहा मार्ग पर शराब की अवैध तस्करी आए दिन होती रहती है. इसके पूर्व भी एक ट्रक से 450 कार्टून शराब बौंसी के बजरंगबली मंदिर के समीप से जप्त किया गया था. भलजोर चेक पोस्ट पर बौंसी पुलिस की व्यवस्था इतनी बदतर है कि शराब तस्कर शराब को बांका के रास्ते बिहार के अन्य हिस्से में लेकर जा रहे हैं.शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारथानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि शराब कर साथ तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर में सिंटु यादव, दरोगी यादव और दीपक यादव शामिल हैं. ये तीनों तस्कर भागलपुर जिले के नाथनगर के निवासी बताए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीनों को जेल भेजा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.