बांका: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जिला समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष संजय कुमार और कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार चांदन ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अपर सचिव का पुतला दहन किया. शिक्षकों ने सरकार से दमनात्मक कार्रवाई को जल्द से जल्द रोकने की मांग की.
'दमनकारी करवाई के खिलाफ प्रदर्शन'
जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सरकार की दमनकारी करवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में पूरे प्रदेश सहित बांका जिले के सभी प्रखंडो में भी मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री अपर सचिव आर के महाजन का होलिका दहन के अवसर पर पुतला दहन किया गया.
हड़ताल का 22 वां दिन
बता दें कि शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का मंगलवार को 22वां दिन है. पूरे प्रदेश में पाठन पठन ठप है, लेकिन सरकार को गरीब के बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. वहीं, 23 मार्च को गांधी मैदान में राज्य भर के शिक्षक जमा होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.