ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री ने की 5 सड़कों के पुनर्निर्माण की शुरुआत, कहा- सरकार चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत - सदर प्रखंड

आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेता और मंत्रियों ने अपने क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. वहीं, राज्य सरकार सड़क और पुल निर्माण के कामों में तेजी ला रही है.

banka
banka
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:34 PM IST

बांकाः बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल इन दिनों बांका दौरे पर हैं. मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनारायण मंडल ने सदर प्रखंड के जमुआ, सामुखिया, दुधारी सहित पांच गांव में सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इसकी लागत 5 करोड़ 75 लाख है.

banka
लोगों से बात करते मंत्री

65 सड़कों का चल रहा है निर्माण कार्य
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. बहुत सारे विकास के कार्य पूरे हो गए हैं. वहीं, जो अधूरे कामों को ससमय पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. 5 करोड़ 75 लाख की लागत से पांच सड़कों के पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया है. इसके अलावे बांका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 65 सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है.

banka
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल

क्षेत्र में लगातार हो रहा काम
रामनारायण मंडल ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ बांका जिले के विकास के लिए भी वे लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से लेकर संवेदकों को तय समय सीमा के अंदर सभी विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया है. समय रहते उसके निदान की दिशा में पहल की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

सड़क और पुल निर्माण के कामों में तेजी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. विपक्ष लगातार सरकार को कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का काम कर रही हैं. वहीं, सरकार अपने विकास के कामों को गिनाकर जनता से वोट मांगने का काम कर रही है. इसी के तहत सड़क और पुल निर्माण के कामों में तेजी देखने को मिल रही है.

बांकाः बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल इन दिनों बांका दौरे पर हैं. मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनारायण मंडल ने सदर प्रखंड के जमुआ, सामुखिया, दुधारी सहित पांच गांव में सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इसकी लागत 5 करोड़ 75 लाख है.

banka
लोगों से बात करते मंत्री

65 सड़कों का चल रहा है निर्माण कार्य
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. बहुत सारे विकास के कार्य पूरे हो गए हैं. वहीं, जो अधूरे कामों को ससमय पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. 5 करोड़ 75 लाख की लागत से पांच सड़कों के पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया है. इसके अलावे बांका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 65 सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है.

banka
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल

क्षेत्र में लगातार हो रहा काम
रामनारायण मंडल ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ बांका जिले के विकास के लिए भी वे लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से लेकर संवेदकों को तय समय सीमा के अंदर सभी विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया है. समय रहते उसके निदान की दिशा में पहल की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

सड़क और पुल निर्माण के कामों में तेजी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. विपक्ष लगातार सरकार को कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का काम कर रही हैं. वहीं, सरकार अपने विकास के कामों को गिनाकर जनता से वोट मांगने का काम कर रही है. इसी के तहत सड़क और पुल निर्माण के कामों में तेजी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.