ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री बोले- नहीं है खाद्यान्न की कोई कमी, सभी जरूरमंदों को मिलेगा राशन - banka lockdown news

बांका में नए सिरे से 9 हजार राशन कार्ड को स्वीकृति दी गई है, जबकि पहले के 35 हजार राशनकार्ड धारकों को अनाज मिल ही रहा है.

Banka
Banka
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:49 PM IST

बांकाः पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सबसे ज्यादा अनाज की उपलब्धता की समस्या हो रही है. जिले के विभिन्न हिस्सों से इसे लेकर शिकायत आ रही है. इसको लेकर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ बैठक की. जिसमें मंत्री ने आम लोगों तक सही तरीके से अनाज पहुंचाने पर चर्चा और इसके वस्तु स्थिति की जानकारी ली.

60 फीसदी अनाज का हो चुका है वितरण
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि जिले के 6 प्रखंडों में सौ प्रतिशत और छह अन्य प्रखंडों में 55 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो चुका है. जिले भर में अब तक 60 फीसदी अनाज का वितरण भी कर दिया गया है. वरीय अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी डीलर के गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को खाद्यान्न में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

9 हजार नए राशन कार्ड को दी गई स्वीकृति
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनकी भी वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जा रही है. जिले में नए सिरे से 9 हजार राशन कार्ड को स्वीकृति दी गई है. जबकि पहले के 35 हजार राशन कार्ड धारकों को अनाज मिल ही रहा है. इसके बाद भी अगर कुछ लोग छूट जाते हैं तो आवश्यकतानुसार सीओ, जीविका दीदी सहित अन्य लोगों के माध्यम से जांचोपरांत ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से हजार रुपये मुहैया कराई जाएगी. मंत्री ने बताया कि जिले में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है, किसी को भूखे मरने नहीं दिया जाएगा.

बांकाः पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सबसे ज्यादा अनाज की उपलब्धता की समस्या हो रही है. जिले के विभिन्न हिस्सों से इसे लेकर शिकायत आ रही है. इसको लेकर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ बैठक की. जिसमें मंत्री ने आम लोगों तक सही तरीके से अनाज पहुंचाने पर चर्चा और इसके वस्तु स्थिति की जानकारी ली.

60 फीसदी अनाज का हो चुका है वितरण
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि जिले के 6 प्रखंडों में सौ प्रतिशत और छह अन्य प्रखंडों में 55 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो चुका है. जिले भर में अब तक 60 फीसदी अनाज का वितरण भी कर दिया गया है. वरीय अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी डीलर के गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को खाद्यान्न में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

9 हजार नए राशन कार्ड को दी गई स्वीकृति
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनकी भी वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जा रही है. जिले में नए सिरे से 9 हजार राशन कार्ड को स्वीकृति दी गई है. जबकि पहले के 35 हजार राशन कार्ड धारकों को अनाज मिल ही रहा है. इसके बाद भी अगर कुछ लोग छूट जाते हैं तो आवश्यकतानुसार सीओ, जीविका दीदी सहित अन्य लोगों के माध्यम से जांचोपरांत ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से हजार रुपये मुहैया कराई जाएगी. मंत्री ने बताया कि जिले में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है, किसी को भूखे मरने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.