ETV Bharat / state

मजदूरों की बढ़ती समस्याओं को लेकर माले 31 अगस्त को सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

बिहार में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को बाढ़ की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार बाढ़ पीड़ितों की ओर अब ध्यान नहीं दे रही है. इसको लेकर मजदूर 31 अगस्त को मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी मांगोंं को रखेंगे.

protest on 31 august regarding problem of laborers
मजदूर करेंगे प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:08 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बाढ़ से लोग परेशान हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार की तरफ से लोगों को जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. इस दौरान सरकार चुनाव में व्यस्त है.

बाढ़ पीड़ितों को नहीं दी जा रही राशि
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब लोग इस समय काफी परेशान हैं. बाढ़ पीड़ितों को सुविधा नहीं मिलने से उनके सामने खाने के लाले पड़ने लगे हैं. लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. सरकार चुनाव कराने और तैयारी करने में व्यस्त है. वहीं मजबूर होकर लोग प्रखंड कार्यालयों पर अपनी मांग को लेकर 31 अगस्त को मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.

मजदूरों ने सरकार से की मांग
मजदूरों की सरकार से मांग है कि सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये और कोरोना लॉकडाउन भत्ता दिया जाए. सभी ग्रामीण परिवारों को राशन और रोजगार जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए. वहीं स्वयं सहायता समूह जीविका समूह समेत तमाम तरह के छोटे लोन माफ करें. मनरेगा की मजदूरी 500 रुपये करने और साल में न्यूनतम 200 दिन काम की गारंटी करें. सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को तत्काल 25,000 मुआवजा की राशि उपलब्ध कराएं.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बाढ़ से लोग परेशान हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार की तरफ से लोगों को जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. इस दौरान सरकार चुनाव में व्यस्त है.

बाढ़ पीड़ितों को नहीं दी जा रही राशि
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब लोग इस समय काफी परेशान हैं. बाढ़ पीड़ितों को सुविधा नहीं मिलने से उनके सामने खाने के लाले पड़ने लगे हैं. लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. सरकार चुनाव कराने और तैयारी करने में व्यस्त है. वहीं मजबूर होकर लोग प्रखंड कार्यालयों पर अपनी मांग को लेकर 31 अगस्त को मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.

मजदूरों ने सरकार से की मांग
मजदूरों की सरकार से मांग है कि सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये और कोरोना लॉकडाउन भत्ता दिया जाए. सभी ग्रामीण परिवारों को राशन और रोजगार जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए. वहीं स्वयं सहायता समूह जीविका समूह समेत तमाम तरह के छोटे लोन माफ करें. मनरेगा की मजदूरी 500 रुपये करने और साल में न्यूनतम 200 दिन काम की गारंटी करें. सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को तत्काल 25,000 मुआवजा की राशि उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.