बांका (कटोरिया): आगामी 10 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर रविवार को कटोरिया पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया.
कटोरिया-देवघर मार्ग पर हुई चेकिंग
जिले के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट थाना के अवर निरीक्षक अनिल कुमार मंडल ने पुलिस बलों के सहयोग से दुपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की. इस क्रम में वाहनों की तलाशी लेने के साथ-साथ सभी आवश्यक कागजातों की भी जांच की गई.
वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया. कटोरिया पुलिस के साथ-साथ सुईया थाना और जयपुर पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया.