ETV Bharat / state

बांका: छात्राओं की जिद के आगे झुका प्रशासन, प्रधान शिक्षक और आदेशपाल को किया गया रिहा - नीतीश कुमार की चुनावी सभा

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. वे अपने प्रधान शिक्षक और कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं.

नारेबाजी करतीं छात्राएं
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 3:24 PM IST

बांका: बेलहर में आखिरकार प्रशासन को छात्राओं की जिद और आक्रोश के सामने झुकना पड़ा. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर से गिरफ्तार कर थाना लाए गए प्रधान शिक्षक संतोष कुमार दास और आदेशपाल उमेश दास को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

बता दें कि पुलिस उन्हें उस वक्त स्कूल से गिरफ्तार कर थाने ले गई थी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा समाप्त हो गई. यह कार्रवाई प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं की उस प्रतिक्रिया के एवज में की गई जिसमें छात्राओं ने विद्यालय की मान्यता रद्द किए जाने के निर्णय के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए.

नीतीश कुमार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं छात्राएं

छात्राओं की जिद के आगे झुका प्रशासन
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्राओं ने बेलहर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वे अपने प्रधान शिक्षक और कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं. अंत में छात्राओं की जिद और मांग के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा. उन्होंने प्रधान शिक्षक और आदेशपाल को छोड़ दिया.

बांका: बेलहर में आखिरकार प्रशासन को छात्राओं की जिद और आक्रोश के सामने झुकना पड़ा. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर से गिरफ्तार कर थाना लाए गए प्रधान शिक्षक संतोष कुमार दास और आदेशपाल उमेश दास को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

बता दें कि पुलिस उन्हें उस वक्त स्कूल से गिरफ्तार कर थाने ले गई थी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा समाप्त हो गई. यह कार्रवाई प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं की उस प्रतिक्रिया के एवज में की गई जिसमें छात्राओं ने विद्यालय की मान्यता रद्द किए जाने के निर्णय के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए.

नीतीश कुमार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं छात्राएं

छात्राओं की जिद के आगे झुका प्रशासन
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्राओं ने बेलहर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वे अपने प्रधान शिक्षक और कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं. अंत में छात्राओं की जिद और मांग के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा. उन्होंने प्रधान शिक्षक और आदेशपाल को छोड़ दिया.

Intro:बांका के बेलहर में आखिरकार प्रशासन को छात्राओं की जिद और उनके आक्रोश के समक्ष झुकना पड़ा। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर से गिरफ्तार कर थाना लाए गए प्रधान शिक्षक संतोष कुमार दास एवं आदेशपाल उमेश दास को पुलिस ने रिहा कर दिया। उन्हें आज उस वक्त स्कूल से उठा कर थाना ले जाया गया था जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा समाप्त हो गई थी।Body:ज्ञात हो कि यह कार्रवाई प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं की उस प्रतिक्रिया के एवज में की गई जिसमें छात्राओं ने विद्यालय की मान्यता रद्द किए जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में विरोध प्रकट करते हुए नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए।


बताया गया कि पुलिस में तब सख्ती करते हुए छात्राओं को उनके विद्यालय पहुंचा दिया और बाहर से सख्त पहरा बिठा दिया। बाद में अधिकारियों ने स्कूल में जाकर प्रधान शिक्षक एवं कर्मियों को न सिर्फ जमकर डांट फटकार की बल्कि प्रधान शिक्षक संतोष कुमार दास एवं आदेशपाल उमेश दास को हिरासत में लेकर थाना चले गए।

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया। वहां जमकर नारेबाजी की। बाद में छात्राओं ने पुलिस की अनदेखी से क्षुब्ध होकर बेलहर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे अपने प्रधान शिक्षक एवं कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं। अंततः छात्राओं की ज़िद और मांग के आगे प्रशासन झुक गया और प्रधान शिक्षक एवं आदेशपाल को थाना से छोड़ दिया गया।
Conclusion:मुख्यमंत्री की सभा में काला झंडा दिखाने और उसके बाद का घटनाक्रम का सीधा असर जदयू और राजद के उम्मीदवार के पक्ष और विपक्ष में जाने की संभावना तेज हो गई है। वैसे राजद जहां इस मामले में जदयू को घेरने का प्रयास कर रही है। वहीं जदयू द्वारा राजद के बहकावे में आकर इस प्रकार की कार्रवाई का आरोप लगाया जा रहा है। कुछ लोग और आम मतदाता मानते हैं कि इस घटना के बाद बेलहर की राजनीति में एक बदलाव होगा जो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा।
बिजुअल छात्राओं को समझाते पुलिसकर्मी
स्कूल पहुँची पुलिस का फोटो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.