ETV Bharat / state

बांका: दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:03 PM IST

शंभूगंज पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी अभिषेक कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

banka
दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

बांका: गोड्डा में दोहरे हत्याकांड और झारखंड पुलिस पर फायरिंग मामले में महीनों से फरार चल रहे गुलनी-कुशाहा गांव के आरोपी अभिषेक कुमार को शंभूगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने शातिर अपराधी अभिषेक कुमार सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.

एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद हथियार की एफएसएल टीम से जांच करवाई जाएगी. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं दोहरे हत्याकांड में इन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था या नहीं.

दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड का मामला
एसपी ने बताया कि सितंबर महीने में गोड्डा के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रतोरा के एक सैलून में दो लोगों की हत्या की की गई थी. उस घटना में बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुशहा गांव का अभिषेक सिंह भी शामिल था. छापेमारी के लिए गोड्डा के एसडीपीओ एके सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची थी. लेकिन अपराधी गोलीबारी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. गोलीबारी की इस घटना में एसडीपीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थें.

अपराधी को किया गया गिरफ्तार
शंभूगंज थाने में पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में मामला भी दर्ज कराया गया था. शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिषेक को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के सभी साथी गोड्डा के ही हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि झारखंड में इसके खिलाफ मामले दर्ज तो नहीं है. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.

बांका: गोड्डा में दोहरे हत्याकांड और झारखंड पुलिस पर फायरिंग मामले में महीनों से फरार चल रहे गुलनी-कुशाहा गांव के आरोपी अभिषेक कुमार को शंभूगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने शातिर अपराधी अभिषेक कुमार सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.

एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद हथियार की एफएसएल टीम से जांच करवाई जाएगी. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं दोहरे हत्याकांड में इन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था या नहीं.

दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड का मामला
एसपी ने बताया कि सितंबर महीने में गोड्डा के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रतोरा के एक सैलून में दो लोगों की हत्या की की गई थी. उस घटना में बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुशहा गांव का अभिषेक सिंह भी शामिल था. छापेमारी के लिए गोड्डा के एसडीपीओ एके सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची थी. लेकिन अपराधी गोलीबारी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. गोलीबारी की इस घटना में एसडीपीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थें.

अपराधी को किया गया गिरफ्तार
शंभूगंज थाने में पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में मामला भी दर्ज कराया गया था. शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिषेक को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के सभी साथी गोड्डा के ही हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि झारखंड में इसके खिलाफ मामले दर्ज तो नहीं है. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.