ETV Bharat / state

बांका में राजकीय मंदार महोत्सव का शानदार आगाज, भूमि सुधार मंत्री ने किया उद्घाटन - मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी

बिहार का राजकीय मंदार मेला का आगाज हो गया है. तीन दिवसीय इस मेले का उद्घाटन राजस्व मंत्री ने किया. इस दौरान कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.

banka
banka
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:14 PM IST

बांका: बिहार का राजकीय मेला मंदार महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हो गया है. चार दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने किया. इस दौरान सांसद गिरधारी यादव, विधायक जनार्दन मांझी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार
मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

कृषि प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंदार महोत्सव की आत्मा कहे जाने वाले मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वहां लगाए गए स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया और कृषि के क्षेत्र में प्रदर्शनी में शामिल किए गए बेहतर उत्पाद के बारे में भी जानकारी ली.

Banka
मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

'क्षेत्र के विकास के लिए कर रहे हैं कार्य'
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि मंदार क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कई आयाम स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार भी मदद कर रही है.

राजकीय मंदार मेला का हुआ आगाज

कई राज्यों से मंदारचल पहुंचते हैं श्रद्धालु
बता दें कि तीन धर्मों के समागम स्थल बौसी मेला में देश-विदेश के लोग समुद्र मंथन के प्रतीक का दीदार करने पहुंचते हैं. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस मेले में बिहार, झारखंड, बंगाल उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से मंदार के धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और सैलानी मंदराचल पहुंचते हैं.

बांका: बिहार का राजकीय मेला मंदार महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हो गया है. चार दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने किया. इस दौरान सांसद गिरधारी यादव, विधायक जनार्दन मांझी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार
मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

कृषि प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंदार महोत्सव की आत्मा कहे जाने वाले मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वहां लगाए गए स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया और कृषि के क्षेत्र में प्रदर्शनी में शामिल किए गए बेहतर उत्पाद के बारे में भी जानकारी ली.

Banka
मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

'क्षेत्र के विकास के लिए कर रहे हैं कार्य'
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि मंदार क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कई आयाम स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार भी मदद कर रही है.

राजकीय मंदार मेला का हुआ आगाज

कई राज्यों से मंदारचल पहुंचते हैं श्रद्धालु
बता दें कि तीन धर्मों के समागम स्थल बौसी मेला में देश-विदेश के लोग समुद्र मंथन के प्रतीक का दीदार करने पहुंचते हैं. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस मेले में बिहार, झारखंड, बंगाल उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से मंदार के धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और सैलानी मंदराचल पहुंचते हैं.

Intro:राजस्व मंत्री ने बताया कि मंदार को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए राज सरकार और पर्यटन विभाग दोनों राशि दे रही है पर्यटन विभाग ने इस बार भारी-भरकम राशि दी है आने वाले समय में मंदार पर्यटन के मानचित्र पर दिखने लगेगा।


Body:- मंदार महोत्सव का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन
तीन दिनों तक चलेगा मंदार महोत्सव

- मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का राजस्व मंत्री ने किया निरीक्षण

- मंदार महोत्सव में स्कूली छात्राओं ने पेश की स्वागत गान और गणेश वंदना

- गुरुधाम बोसी के बटुक द्वारा किया गया वैदिक मंत्रोचार

-मंदार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए विभाग ने दिया है भारी-भरकम राशि

- आने वाले समय में पर्यटन के मानचित्र पर दिखेगा मंदार

- पर्यटन विभाग से लेकर राज्य सरकार कर रही है मदद
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 3 वर्ष में 24 हजार करोड रुपए किए जाएंगे खर्च

बांका। तीन दिनों तक चलने वाले राजकीय मंदार महोत्सव का विधिवत आगाज मंगलवार को हो गया है। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद गिरधारी यादव, विधायक जनार्दन मांझी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं अद्वैत मिशन की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान और गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गुरुधाम बौंसी के बटुक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदार महोत्सव का विधिवत आगाज करवाया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने लोगों को बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से राशि मिली है। मार्च तक मंदार का कायाकल्प कर दिया जाएगा। मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए और भव्य बनाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से आगत अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मुनेश्वर मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी को देखने पहुंचे राजस्व मंत्री
मंदार महोत्सव के उद्घाटन से पहले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंदार महोत्सव की आत्म कहे जाने वाले मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने लगाए गए स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया और कृषि के क्षेत्र में प्रदर्शनी में शामिल किए गए बेहतर उत्पाद के बारे में भी जानकारी ली। राजस्व मंत्री काफी प्रभावित हुए और मुनेश्वर प्रदर्शनी को और कारगर बनाने की भी बात कही।

क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे है। मंदार क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कई आयाम स्थापित किए गए हैं राज्य सरकार भी मदद कर रही है वहीं पर्यटन विभाग की ओर से भी भारी-भरकम राशि प्रदान की गई है आने वाले समय में मंदार को पर्यटन के मानचित्र पर लाने का काम किया जाएगा।

रोपवे शुरू नहीं होने की दिल में रह गई कसक
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामलाल मंडल ने बताया कि पापणी सरोवर में रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि मंदार महोत्सव के दौरान रोपवे को चालू कराया जाना था। लेकिन कुछ व्यवधान की वजह से रोपवे शुरू नहीं हो पाया। जिस वजह से रोपवे पर चढ़ने का सपना साकार नहीं हो पाया। इसकी कसक दिल में रह गई।

राजस्व मंत्री ने राजकीय मेला का दिलाया दर्जा
सांसद गिरधारी यादव ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल के अथक प्रयास से ही मंदार महोत्सव को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हो सका। जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए एक साथ खड़े होकर काम करें। वही बांका डीएम कुंदन कुमार ने मंदार के ऐतिहासिक और पौराणिकता के बारे में लोगों को अवगत कराया। डीएम ने बताया कि साल दर साल मेले का स्वरूप बदलता जा रहा है इसमें सभी का अथक प्रयास शामिल है।

मानव श्रृंखला में शामिल होने की की अपील
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल होने का सांसद गिरधारी यादव ने आह्वान किया। गिरधारी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 वर्षों में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 24 हजार करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है। तमाम आहार, पाइन, तालाब और बांध को जीर्णोद्धार किया जाएगा। लोगों से अपील की कि कहीं भी पटवन की समस्या हो तो जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को इससे अवगत कराएं। ताकि उसे दुरुस्त कराया जा सके

तीन धर्मों का समागम स्थल है बौंसी
तीन धर्मों के समागम स्थल बौसी मेला में देश-विदेश के लोग समुद्र मंथन के प्रतिक का दीदार करने पहुंच पहुंचते है। एक पखवारे तक चलने वाले इस मेले में बिहार, झारखंड, बंगाल उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से मंदार के धार्मिक व प्राकृतिक धरोहरों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और सैलानी मंदराचल पहुंचते हैं।

प्रशासनिक स्तर पर तीन दिन चलता है महोत्सव
प्रशासनिक स्तर पर मंदार महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय किया जाता है। लेकिन वसंत ऋतु तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। इस दौरान पापहरणी सरोवर लक्ष्मी नारायण मंदिर और मंदार पर्वत सहित महोत्सव में ग्राम श्री मेला व्यंजन मेला और कृषि प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग जुटते है।



Conclusion:सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मेला ग्राउंड में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे वही गुरुवार को मशहूर पार्श्वगायक शब्बीर कुमार अपने गीतों से मंदार महोत्सव को चार चांद लगाने का काम करेंगे। इसके अलावा तीरंदाजी पतंगबाजी वॉलीबॉल सहित अन्य पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.